अक्षय कुमार ने शेयर की अपने बचपन की कहानी, बताया देश में बच्चों को नहीं मिलता एक वक़्त का खाना !

    अक्षय कुमार ने शेयर की अपने बचपन की कहानी

    अक्षय कुमार ने शेयर की अपने बचपन की कहानी, बताया देश में बच्चों को नहीं मिलता एक वक़्त का खाना !

    आज सुबह ही एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में स्कूल यूनिफार्म में क्लास के बच्चों के साथ खड़ी ट्विंकल ने अपने स्कूल के दिनों का एक्सपीरियंस शेयर किया था। साथ ही लड़कियों को शिक्षित करने का भी मैसेज दिया था। अपने इस पोस्ट में ट्विंकल ने अक्षय कुमार, सोनम कपूर और ताहिरा कश्यप को टैग कर उनसे भी उनके बचपन का एक्सपीरियंस शेयर करने को कहा था।

     अब अक्षय ने भी अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी कहानी बताई है। अक्षय ने बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स में बहुत इंटरेस्ट था इसलिए उनकी माँ उन्हें पोष्टिक खाना देती थी। लेकिन देश में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें पोष्टिक तो छोडिये एक वक़्त का खाना भी नसीब नहीं होता। इसके बाद अक्षय ने अपनी मिशन मंगल की कास्ट विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी और नित्य मेनन को टैग कर उन्हें अपना बच्चपन का एक्सपीरियंस शेयर करने को कहा है।

    बता दें, अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने सिर्फ 5 दिनों में 106 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म असली मंगलयान की कहानी पर आधारित है जिसे ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। उम्मीद की जा रही है आगे ये फिल्म और अच्छी कमाई करेगी।