शाहिद कपूर नहीं, अक्षय कुमार होंगे साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक के हीरो

    साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक से शाहिद कपूर बाहर

    शाहिद कपूर नहीं, अक्षय कुमार होंगे साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक के हीरो

    पिछले साल रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' ने खूब तारीफें बटोरी थीं। इस फिल्म की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार सूर्या ने इसके हिंदी रीमेक का एलान किया। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को अप्रोच करने की खबर थी। अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' के बाद से शाहिद मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा वो जर्सी के हिंदी रीमेक में भी काम कर रहे हैं। ऐसे में 'सोरारई पोटरु' के मेकर्स उन्हें कास्ट करना चाहते थे। लेकिन अब लगता है शाहिद के हाथ से इतनी बड़ी फिल्म का मौका निकल गया है।

    बताया जा रहा है शाहिद ने इस फिल्म के लिए मेकर्स से ज्यादा फीस की मांग कर दी थी! वहीं मेकर्स एक्टर को 30 करोड़ से ज्यादा फीस नहीं दे सकते हैं ! ऐसे में इस फिल्म से शाहिद को बाहर कर दिया गया!

    शाहिद कपूर नहीं, अक्षय कुमार होंगे साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक के हीरो

    ताजा खबरों की माने अब मेकर्स ने तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक के लिए खिलाड़ी अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया है। इस बारे में बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया-‘अक्षय कुमार ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। सोरारई पोटरु की टीम इन दिनों शूटिंग डेट्स फाइनल करने में जुटी हुई है।’ तो ये लगभग कन्फर्म है कि अक्षय सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं

    बता दें, तमिल फिल्म सोरारई पोटरु एक किसान की कहानी है, जो आम आदमी को फ्लाइट का सफ़र कराने के लिए  भारत की पहली कम लागत वाली एयरलाइन बनाता है। इस फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार सूर्या ने निभाया था। वहीं डायरेक्शन का काम सुधा कोंगारा ने संभाला है। अब फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकारिक एलान किया जायेगा।