अक्षय कुमार की बच्चन पांडे नहीं होगी वीरम का रीमेक, मेकर्स ला रहे हैं फ्रेश कहानी
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक के बाद एक फ़िल्में साइन कर रहे हैं। इस साल अक्षय तीन बड़ी सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और पृथ्वीराज इस साल रिलीज़ होने वाली हैं। बच्चन पांडे भी पहले इस साल दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से क्लैश ना होने के वजह से अक्षय ने अपनी इस फिल्म की रिलीज़ 22 जनवरी 2021 तक आगे बढ़ा दी। वैसे बच्चन पांडे की डेट ही नहीं बदली गली है बल्कि स्क्रिप्ट ही बदल गई है।
बच्चन पांडे मलयाली फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बताया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल दी गई है। अब अक्षय फिल्म बच्चन पांडे में एकदम फ्रेश कहानी के साथ आयेंगे। इस बदलाव के साथ अक्षय कुमार का लुक भी पूरी तरह से बदल दिया गया है।
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे एंटरटेनमेंट, हाउसफुल 4 जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके फरहाद सामजी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय एकदम नए लुक में नजर आयेंगे। वहीं उनके साथ एक बार फिर कृति सेनन बतौर हीरोइन नज़र आयेंगी। फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें