संस्कृति के खिलाफ बताते हुए पाकिस्तान में बैन कर दी गई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' !

    संस्कृति के खिलाफ बताते हुए पाकिस्तान में बैन कर दी गई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' !

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हाल में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पैड मैन’ की चारो तरफ चर्चा हो रही है। अलग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को विदेशों में भी खासा पसंद किया जा रहा है। लेकिन अभी भी एक देश ऐसा है जिसे अक्षय कुमार की ये फिल्म पसंद नहीं आ रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं हमारे करीबी पडोसी देश पाकिस्तान की। पकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म फिल्म को अपने ट्रेडिशन और कल्चर के खिलाफ बताते हुए फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया है। उनके मुताबिक ये फिल्म एक टैबू विषय पर बनाई गई है, जिसके लिए उनके मजहब और समाज में कोई जगह नहीं। 

    संस्कृति के खिलाफ बताते हुए पाकिस्तान में बैन कर दी गई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' !

    आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महिलाओं के मासिक धर्म यानी पीरियड्स और सेनेटरी पैड पर खुल पर खुल कर बात की गई है। फिल्म दक्षिण भारत के रहने वाले मुरूगनाथम के जीवन पर आधारित है। अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 9 फ़रवरी को रिलीज़ हो चुकी है और अच्छी खासी कमाई कर रही है।