अक्षय कुमार करेंगे इंडस्ट्री के 3600 डांसर्स की मदद, कोरोना के बीच करेंगे उनके राशन का इंतजाम!

    अक्षय कुमार करेंगे इंडस्ट्री के 3600 डांसर्स की मदद

    अक्षय कुमार करेंगे इंडस्ट्री के 3600 डांसर्स की मदद, कोरोना के बीच करेंगे उनके राशन का इंतजाम!

    कोरोना की दूसरी लहर से लोगों की जान को तो खतरा पहुंचा ही है, लेकिन बहुत से इसे पेशेवर लोग हैं जिनसे इस मुश्किल दौर में काम छिन गया है। तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण जब फिल्मों के शूट रोके गए तो सबसे ज़्यादा नुकसान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन लोगों का हुआ जो प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करते थे। जैसे कि फिल्मों के गानों में पीछे नज़र आने वाले डांसर। लेकिन इसी बॉलीवुड में ओ भी लोग हैं जो आसमान सा दिल रखे हैं और इस मुश्किल दौर में ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर रहे हैं। तो इंडस्ट्री के खिलाड़ी, यानी अक्षय कुमार अब इन डांसर्स की मदद के लिए आगे आए हैं।

    अक्षय ऐसे 3600 डांसर्स को उनके महीने के राशन में मदद करने वाले हैं। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अक्षय ने अपने 50वें जन्मदिन के लिए उनसे पूछा कि वो क्या मदद कर सकते हैं और तब आचार्य ने उन्हें 1600 जूनियर डांसर और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद करने की रिक्वेस्ट की। अक्षय ये मदद गणेश आचार्य के फ़ाउंडेशन के ज़रिए कर रहे हैं। गणेश की पत्नी भी इस मूहीम से जुड़ी हुई हैं क्योंकि वो व्यक्तिगत रूप से राशन की पैकिंग और बांटने का काम देख रही है।