अक्षय कुमार कुमार अक्टूबर से दोबारा शुरू करेंगे 'राम सेतु', श्रीलंका की जगह गुजरात में होगी शूटिंग-जानिए क्यों

    अक्षय कुमार कुमार अक्टूबर से दोबारा शुरू करेंगे 'राम सेतु' की शूटिंग

    अक्षय कुमार कुमार अक्टूबर से दोबारा शुरू करेंगे 'राम सेतु', श्रीलंका की जगह गुजरात में होगी शूटिंग-जानिए क्यों

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इस समय एक्टर लंदन में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ राम सेतु को लेकर भी ताजा जानकारी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि अक्षय लंदन शेड्यूल को पूरा करने के बाद जैसे ही भारत लौटेंगे वो अपनी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग पूरी करेंगे।

    रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार लंदन से वापस आ कर अक्टूबर में राम सेतु की शूटिंग दोबारा से शुरू करेंगे। और दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे। अक्षय ने इस साल मार्च में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। अबफिल्म की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म करेंगे। ऐसी भी खबरें हैं कि इस फिल्म के कुछ सीन को श्रीलंका में भी शूट किये जाने थे। लेकिन बाद में मेकर्स ने ये प्लान बदल दिया। इसके पीछे का कारण बताया गया था कि श्रीलंका के कोरोना के नियम बेहद अलग हैं। वहां करीब हफ्ते भर के लिए एक्टर्स को क्वारंटीन होना पड़ता। बाद में केरला में शूटिंग का विचार किया गया था। लेकिन वहां भी कोरोना फैला हुआ है। ऐसे में अब इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग गुजरात में हो सकती है।

    बता दें, फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार पुरातत्त्वज्ञ का किरदार निभाएंगे। ये वर्तमान और भविष्य की दो जनरेशन के बीच की दुविधाओं के बीच की कहानी है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अयोध्या में भी की जानी है। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी और अमेज़न प्राइम वीडियो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म दिवाली 2022 के आस पास रिलीज़ हो सकती है।