अक्षय-ट्विंकल ने कोरोना मरीजों के लिए जुटाए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, किरण खेर ने हॉस्पिटल को दिए 1 करोड़!

    अक्षय-ट्विंकल ने कोरोना मरीजों के लिए जुटाए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

    अक्षय-ट्विंकल ने कोरोना मरीजों के लिए जुटाए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, किरण खेर ने हॉस्पिटल को दिए 1 करोड़!

    अक्षय कुमार कभी भी ज़रूरी समय में ज़रुरतमंदों की मदद से पीछे नहीं हटते। हाल में अक्षय ने पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की फाउंडेशन को कोरोना के दौर में लोगों की मदद के लिए एक करोड़ की डोनेशन दी है। अब अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने इस समय बेहद ज़रूरी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की है। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘शानदार खबर- लन्दन एलीट हेल्थ के डॉक्टर द्रश्निका पटेल और डॉक्टर गोविन्द बंकानी दैविक फाउंडेशन के ज़रिए 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट कर रहे हैं और, @akshaykumar और मेरे हाथ भी 100 लग गए हैं, हमारे पास टोटल 220 हैं। लीड्स के लिए आपका शुक्रिया। अपना सहयोग करते रहिए’।

    दूसरी तरफ एक्टर और भाजपा सांसद किरण खेर ने अपनी सांसद निधि से, चंडीगढ़ के पीजीआई को, कोविड 19 पेशंट्स के लिए वेंटिलेटर खरीदने हेतु 1 करोड़ रूपए दिए हैं। किरण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे मन में आशा और प्रार्थना के साथ, मैं MPLADS से, कोविड-19 पेशंट्स के लिए तत्काल प्रभाव से वेंटिलेटर खरीदने हेतु, पीजीआई चंडीगढ़ को 1 करोड़ दान दे रही हूँ’। हालांकि, उनके ट्वीट में ‘डोनेशन’ शब्द के इस्तेमाल से सोशल मीडिया पर जनता ने उन्हें घेर लिया और याद दिलाया कि अपने सांसद फण्ड से अस्पताल को रकम देना ‘डोनेशन’ नहीं, ‘एलोकेशन’ यानी ‘आवंटन’ कहा जाएगा।

    किरण ने भी लोगों द्वारा याद दिलाए जाने पर गलत शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफ़ी मांगी।