कन्नड़ फिल्म का रीमेक होगी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म, निभाएंगे कॉन्सटेबल का रोल

    कन्नड़ फिल्म का रीमेक होगी अक्षय की अपकमिंग फिल्म, निभाएंगे कॉन्सटेबल का रोल

    कन्नड़ फिल्म का रीमेक होगी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म, निभाएंगे कॉन्सटेबल का रोल

    'हाउसफुल 4' के बाद अक्षय कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनकी एक लिस्ट पहले ही तैयार है। इसी लिस्ट में हाल ही में निखिल आडवाणी की एक और फिल्म जुड़ गई है। उनकी इस फिल्म को 'लखनऊ सेंट्रल' के डायरेक्टर रंजीत तिवारी डायरेक्ट करेंगे। मीडिया में ये भी अफवाह फैली कि इस फिल्म के अक्षय 100 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी ये फिल्म एक कन्नड़ फिल्म का रीमेक है?

    एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में एक सोर्स ने अक्षय की इस नई फिल्म की जानकारी दी है। सोर्स ने बताया, ''अक्षय कुमार की फिल्म कन्नड़ फिल्म बेल बॉटम का आधिरकारिक रीमेक है। ये इसी साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी। ऋषभ शेट्टी और हरीप्रिया स्टारर इस फिल्म को जयतीर्थ ने डायरेक्ट किया था। ये 2019 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है और इसमें 80 के दशक को खूबसूरती से स्क्रीन पर दिखाया गया है। निखिल ने फिल्म देखी और तुरंत फैसला किया कि वो इसके रीमेक के राइट्स खरीदेंगे। उन्होंने इस फिल्म में काफी पॉटेंशियल देखा। उन्होंने इसको रंजीत तिवारी को हैंडल करने का फैसला किया। हालांकि उनकी पहली फिल्म लखनऊ सेंट्रल फेल हुई थी, फिर भी निखिल ने उनकी छमता पर यकीन किया। और उसके बाद अक्षय को इसमें लिया। स्क्रिप्ट पर काम जारी है और 2019 के आखिर तक ये पूरा हो जाएगा।''

    सोर्स ने आगे बताया, ''अक्षय कुमार के साथ निखिल आडवाणी, वासी भगनानी और यहां तक की टीसीरीज के भूषण कुमार भी फिल्म के प्रोड्यूसर्स होंगे। वो इस रीमेक का नाम भी बेल बॉटम रखना चाहते हैं लेकिन वो फाइनल डिसाइड करेंगे क्योंकि उनके मन में और नाम भी हैं।''

    कन्नड़ फिल्म बेल बॉटम में 1980 के दशक के बार में दिखाया गया है। इसमें एक पड़ोसी पुलिस स्टेशन में चोरी हो जाने के बाद एक पुलिस कॉन्सटेबल को अपना डिटेक्टिव बनने का सपना पूरा करने का मौका मिलता है। वहीं इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग भी हो गई हैं। वहीं बेल बॉटम को तमिल और तेलुगू में भी रीमेक किया जा रहा है।