HTLS 2019: 14 फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद देश छोड़ कर जाना चाहते थे अक्षय कुमार, सुनाई कैनेडियन पासपोर्ट के पीछे की कहानी !

    फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद देश छोड़ कर जाना चाहते थे अक्षय कुमार,

     HTLS 2019: 14 फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद देश छोड़ कर जाना चाहते थे अक्षय कुमार, सुनाई कैनेडियन पासपोर्ट के पीछे की कहानी !

    अक्षय कुमार हल में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सबमिट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी के बारे में खूब सारी बाते की। करीना कपूर के साथ पहुंचे अक्षय ने यहां अपने देशप्रेम के उपर भी कुछ ऐसी बातें कहीं जो उन्हें कैनेडियन नागरिक कहने वालों के लिए काफी थीं।

    HTLS 2019: 14 फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद देश छोड़ कर जाना चाहते थे अक्षय कुमार, सुनाई कैनेडियन पासपोर्ट के पीछे की कहानी !

    अक्षय से पूछा गया कि जब लोग उनके उनके कनाडा पासपोर्ट के बारे में और उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं तो उन्हें कैसा लगता है। इस पर अक्षय भावुक नज़र आये। उन्होंने कनाडा के पासपोर्ट के पीछे की कहानी बताई। अक्षय ने कहा “एक समय था जब मेरे पास लगभग 14 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में थीं और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मुझे कुछ और करना है। उस दौरान कनाडा में रहने वाले मेरे सबसे करीबी दोस्त ने मुझे अपने साथ काम करने के लिए कहा। ये तभी हुआ जब मुझे अपना कनाडा का पासपोर्ट मिल गया था। लेकिन फिर ऐसा हुआ कि मेरी 15 वीं फिल्म चल गई और मुझे कनाडा नहीं जाना पड़ा।”

    HTLS 2019: 14 फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद देश छोड़ कर जाना चाहते थे अक्षय कुमार, सुनाई कैनेडियन पासपोर्ट के पीछे की कहानी !

    अक्षय ने आगे कहा कि इससे उन्हें दुख होता है जब लोग उनके कनाडा पासपोर्ट होने की वजह से उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा, “यह मुझे दुख पहुंचाता है जब लोग इस तरह की बातें कहते हैं। कागज का एक टुकड़ा देश के लिए मेरे प्यार को परिभाषित नहीं कर सकता है। मेरे परिवार के सभी सदस्यों के पास इंडियन पासपोर्ट हैं, मैं टैक्स देता हूं, मेरी पूरी जिंदगी यहीं हैं। हालांकि, मैं लोगों को मौका नहीं देना चाहता इसलिए मैंने इंडियन पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई किया।