अक्षय कुमार ने ब्लैक में टिकट लेकर देखी थी ‘अमर अकबर एंथनी’; ‘बेल बॉटम’ ट्रेलर लॉन्च में थिएटर पहुंचकर हुए खुश!

    अक्षय कुमार ने ब्लैक में टिकट लेकर देखी थी ‘अमर अकबर एंथनी’

    अक्षय कुमार ने ब्लैक में टिकट लेकर देखी थी ‘अमर अकबर एंथनी’; ‘बेल बॉटम’ ट्रेलर लॉन्च में थिएटर पहुंचकर हुए खुश!

    अक्षय कुमार मंगलवार को अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर लॉन्च करने दिल्ली के एक थिएटर में पहुंचे थे। साथ में उनकी को-स्टार्स लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी थीं। कोविड की दूसरी लहर के बाद ‘बेल बॉटम’ दिल्ली के थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी। ई टाइम्स कड़े रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय ने कहा कि उन्हें लम्बे समय बाद सिनेमा हॉल में जाकर, वहां ट्रेलर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।

    अक्षय ने कहा, “मैं चाहूंगा कि लोग थिएटर्स में आएं, लेकिन सुरक्षा की सावधानियां ध्यान रखें”। थिएटर में सिनेमा के एक्सपीरियंस पर अक्षय को अपने पुराने दिन याद आ गए, जब वो दिल्ली के सिनेमा हॉल्स में फ़िल्में देखते थे।

    उन्होंने कहा, “मैं चांदनी चौक के पास, दरियागंज में पैदा हुआ और मैं गोलचा और डिलाईट जैसे हॉल्स में जाता था। मिनी वहां बहुत फ़िल्में देखी हैं। मुझे ब्लैक में टिकट खरीदकर ‘अमर अकबर एंथनी’ देखना याद है। ज़बरदस्त बारिश हो रही थी और मुझे कैसे भी फिल्म देखनी थी। मुझे किसी सिनेमा हॉल में टिकट नहीं मिली, और आख़िरकार अम्बा में जा के मिली। उस एक्सपीरियंस की याद अभी भी ताज़ा है कि मैंने कैसे वो फिल्म देखी थी। वो एक मूवी है जो मुझे हमेशा याद रहेगी”।