अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' के डायरेक्टर ने बताया ओरिजिनल नाम 'कंचना को क्यों बदल दिया गया

    'लक्ष्मी बम' के डायरेक्टर ने बताया ओरिजिनल नाम 'कंचना को क्यों बदल दिया ...

    अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' के डायरेक्टर ने बताया ओरिजिनल नाम 'कंचना को क्यों बदल दिया गया

    अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ सुर्ख़ियों में बनी है। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार था कि अब इस फिल्म का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। आमिर खान से लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलेब्स ने ट्रेलर खूब पसंद आया। ‘लक्ष्मी बम’ तमिल फिल्म ‘कंचना’ का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म ‘कंचना’ डायरेक्ट करने वाले और उसी फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले राघव लॉरेंस ने इसके हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट किया है। हल में फिल्म में के नाम को बदले जाने को लेकर डायरेक्टर ने सफाई दी।

    डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने बताया कि तमिल में कंचना लीड का नाम था जिसका अर्थ गोल्ड होता है। वहीं हिंदी में लक्ष्मी को भी गोल्ड ही माना जाता है। उपर से लक्ष्मी बम एक पॉपुलर नाम है इसलिए सभी की सहमती के साथ उन्होंने फिल्म का नाम लक्ष्मी बम रखा। डायरेक्टर लॉरेंस कहते हैं ‘हमारी तमिल फिल्म का नाम मुख्य लीड किरदार कंचना के नाम पर रखा गया। कंचन का अर्थ है 'सोना' जो लक्ष्मी का एक रूप है। पहले मैंने हिंदी रीमेक के लिए इसी तरह से जाने पर विचार किया था लेकिन हमने सामूहिक रूप से फैसला किया कि नाम हिंदी भाषा के लिए अपील करना चाहिए। अच्छी तरह से और लक्ष्मी से बेहतर क्या है। ”

    अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' के डायरेक्टर ने बताया ओरिजिनल नाम 'कंचना को क्यों बदल दिया गया

    आगे उन्होंने कहा-"भगवान की कृपा से, यह एक फिल्म के बड़ा धमाका बन रही है।  इसलिए हमने इसे 'लक्ष्मी बम' नाम दिया। जैसे लक्ष्मी बम का एक धमाका भूला नहीं जा सकता, वैसे ही  ट्रांसजेंडर का लीड किरदार शक्तिशाली और उज्ज्वल है। इसलिए नाम पूरी तरह से फिट बैठता है। "


    बता दें, अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम तमिल फिल्म कंचना का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की कहानी को दिखाया गया है। राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा अडवानी, शरद केलकर, अश्विनी कलसेकर अहम रोल में है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 9 नवंबर रिलीज़ होगी।