अक्षय की 'बेल बॉटम' के डिजिटल रिलीज़ की रिपोर्ट्स को मेकर्स ने बताया गलत, जारी किया ऑफिशियल बयान!

    अक्षय की 'बेल बॉटम' के डिजिटल रिलीज़ की रिपोर्ट्स को मेकर्स ने बताया गलत

    अक्षय की 'बेल बॉटम' के डिजिटल रिलीज़ की रिपोर्ट्स को मेकर्स ने बताया गलत, जारी किया ऑफिशियल बयान!

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ लगभग तैयार है मगर पिछले साल से कोरोना के कारण चल रहे क्राइसिस और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ के लिए सही विंडो नहीं निकल पा रही। इस बीच अक्षय लगातार नए प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं और तेज़ी से शूट भी कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स इस फिल्म को थिएटर्स की बजाय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करने का सोच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बताया गया था कि अक्षय की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रिलीज़ करने वाले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘बेल बॉटम’ को रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन आज फिल्म के मेकर्स पूजा एंटरटेनमेंट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर के ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन किया है।

    “पूजा एंटरटेनमेंट, मीडिया के कुछ धड़ों में हमारी आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज़ को लेकर चल रही अटकलों का खंडन करता है। पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा सही समय पर फिल्म की रुकी हुई रिलीज़ को लेकर कोई भी अनाउन्समेंट की जाएगी। पूजा एंटरटेनमेंट के अलावा किसी को भी फिल्म से जुड़े किसी भी डेवलपमेंट को लेकर कोई भी बयान देने का अधिकार नहीं है। हम मीडिया से रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि जिस तरह आप हमेशा हमें सपोर्ट करते आए हैं, उसे जारी रखें और किसी भी ऐसी जानकारी को छापने से बचें जिसे हमारे द्वारा आधिकारिक रूप से शेयर नहीं किया गया है। सुरक्षित रहिए और मास्क लगाए रखिए। हमारी प्रार्थनाएं सभी के साथ हैं’।