अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का टाइटल विवाद के कारण चेंज; अब होगा सिर्फ 'लक्ष्मी'!

    अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का टाइटल विवाद के कारण चेंज

    अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का टाइटल विवाद के कारण चेंज; अब होगा सिर्फ 'लक्ष्मी'!

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोग इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थे। और एक तरफ जहां इस फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ रही है, वहीं इस फिल्म के को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया। पहले भी कई फिल्मों को लेकर आपत्ति जता चुकी श्री राजपूत करणी सेना ने अक्षय की फिल्म के टाइटल को लेकर एक कानूनी नोटिस भेजा और अब फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है। अब इस फिल्म का नाम सिर्फ ‘लक्ष्मी’ होगा। आपको बता दें कि श्री राजपूत करणी से सेना की तरफ से एडवोकेट राघवेंद्र महरोत्रा ने लीगल नोटिस भेजा था।

    नोटिस के मुताबिक, हिन्दू समुदाय के लिए फिल्म का टाइटल, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, देवी लक्ष्मी के लिए ‘ओफ़ेंसिव’ और ‘अपमानजनक’ है। नोटिस में आरोप लगाया गया था कि फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर फिल्म का टाइटल ऐसा रखा है कि हिन्दू देवी लक्ष्मी के सम्मान को नीचा दिखा सकें। करणी सेना के इस नोटिस के कारण 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का नाम बदला गया है। बता दें, इससे पहले साल 2018 में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भी करणी सेना ने काफी बवाल किया था।