अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' OTT पर हो सकती है रिलीज़, जानिए वजह

    अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' OTT पर हो सकती है रिलीज़

    अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' OTT पर हो सकती है रिलीज़, जानिए वजह

    अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पहले से फ़िल्में इस साल के शुरुआती महीने में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने काम बिगाड़ दिया। अब फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि ये दोनों फ़िल्में थिएटर पर ही रिलीज़ हों। लेकिन अगर इस साल तक सिनेमा हॉल नहीं खुले या ऑडियंस हॉल तक नहीं पहुंची तो ये दोनों बड़ी फ़िल्में भी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा सकती हैं।

    बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा है कि अगर आगे भी थिएटर्स बंद रहे तो इन दोनों फ़िल्मों को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।

    शिबाशीष कहते हैं ‘हम इन दोनों फ़िल्मों को 100% थिएटर में रिलीज़ करना चाहते हैं। लेकिन दूसरी तरफ हम इन दोनों फ़िल्मों की रिलीज़ को और आगे बढ़ाना नहीं चाहते। कहने का मतलब है कि हम इन फ़िल्मों को दीवाली और क्रिसमस पर हर हाल में रिलीज़ करना चाहते हैं। रिलीज़ के लिए हमारी पहली पसंद सिनेमाघर ही होंगे।"

    आगे शिबाशीष सरकार ने इस ओर भी इशारा कर दिया कि अगर ये फ़िल्में डिजिटल पर रिलीज़ की गईं तो डिज़्नी की फ़िल्म 'मुलान' की तरह ओटीटी पर रेंटल फॉर्मेट में स्ट्रीम किया जा सकता है। इसका मतलब है अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 देखने के लिए कस्टमर को मासिक रेंटल से ज़्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।

    वैसे ये दोनों ही फ़िल्में शानदार मुद्दों पर बनी है। रणवीर सिंह 83 में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप मैच को दिखाया जायेगा। वहीं सूर्यवंशी में अक्षय ने शानदार एक्शन किया है। अब ऐसी फिल्मों को तो थिएटर पर ही देखने में मज़ा आएगा। उम्मीद है ये फ़िल्में हमें थिएटर पर ही देखने को मिले।