अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 दिसंबर से मार्च के बीच होगी रिलीज, यहां जानिए कारण

    अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 दिसंबर से मार्च के बीच होगी रिलीज

    अक्षय की सूर्यवंशी और रणवीर की 83 दिसंबर से मार्च के बीच होगी रिलीज, यहां जानिए कारण

    लॉकडाउन ने लगभग सब कुछ ठप्प कर दिया था। लेकिन धीरे धीरे सबकुछ खुला है। फिल्मों और सीरीयल्स की शूटिंग होना शुरू हो गई हैं। यहां तक कि अब सरकार ने 50% सीटों के साथ थियेटर्स खोलने की परमिशन भी दे दी है। इस बात से सिनेमा प्रेमी और कुछ मेकर्स तो काफी खुश हैं। अब सबकी नजरें बड़ी फिल्मों की रिलीज पर हैं। लेकिन फिल्म सूर्यवंशी और 83 हाल फिलहाल में रिलीज नहीं की जाएंगी। इसके लिए प्रोड्यूसर्स की तरफ से कारण भी बताया गया है।

    मिड डे से हुई बातचीत में रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शिबाशीष सरकार ने बताया, ''सूर्यवंशी को दिवाली पर रिलीज करना प्रैक्टिकल नहीं होगा क्योंकि हम नहीं जानते कि बड़े राज्यों में सिनेमा खुल रहा है कि नहीं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकार ने ऐलान किया है कि उनके सिनेमाघर इस महीने बंद रहेंगे। ये अंदाजा लगाना ठीक होगा कि सभी राज्य 1 दिसंबर से ओपन कर देंगे।''

    उन्होंने आगे कहा, ''एक बार देश खुल गया तो हम ज्यादा देर फिल्मों को रोक कर नहीं रखेंगे। हम 83 की रिलीज डेल बदल भी सकते हैं और नहीं भी। हमने डायरेक्टर्स (रोहित शेट्टी और कबीर खान) के साथ अभी तक चर्चा नहीं की है। मैं मान रहा हूं कि दोनों फिल्में दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच रिलीज होंगी।''

    यानी अब आपको सूर्यवंशी में अक्षय और कैटरीना का एक्शन और 83 में रणवीर सिंह का क्रिकेट देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि मेकर्स इसे सिर्फ ओटीटी पर ही रिलीज नहीं करेंगे वो काफी समय से थियेटर्स खुलने का ही इंतजार कर रहे हैं।