डायरेक्टर अली अब्बास जफर बोले- YRF को आउटसाइडर्स चला रहे हैं

    डायरेक्टर अली अब्बास जफर बोले- YRF को आउटसाइडर्स चला रहे हैं

    डायरेक्टर अली अब्बास जफर बोले- YRF को आउटसाइडर्स चला रहे हैं

    अली अब्बास जफर आज की तारीख में जाने मानें डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 2011 में यश राज फिल्म्स के साथ अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने पहली फिल्म मेरे ब्रॉदर की दुल्हन डायरेक्ट की थी जिसमें कैटरीना कैफ, इमरान खान और अली जफर अहम रोल मे थे। इसके बाद उन्होंने गुंडे, सुल्तान, भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। आज की तारीख में भी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं। वो मिस्टर इंडिया रिबूट और कैटरीना के साथ सुपरहीरो मूवी डायरेक्ट करेंगे इसलिए अलावा उनके पास सैफ अली खान की वेब सीरीज दिल्ली भी है।

    हर तरफ इन दिनों इनसाइडर और आउट साइडर की बहस चल रही है। इसपर बात करते हुए डायरेक्टर ने मिड से बातचीत में बताया कि यश राज फिल्म को पूरी तरह से आउटसाइडर्स चला रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे करियर मे मैं भाग्यशाली रहा हूं और भगवान की कृपा रही है।''

    डायरेक्टर अली अब्बास जफर बोले- YRF को आउटसाइडर्स चला रहे हैं

    अली अपने इंटरव्यू में कहते हैं, ''मैंने इंडस्ट्री के बेस्ट लोगों के साथ काम किया है। आदित्य चोपड़ा का शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैं जो आज हूं वो उन्होंने मुझे निखारा है। मुझे लगता है कि ये क्रिएटिव इंडस्टी है और फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां से आया है। आपके पास वो दृढ़ होना चाहिए जिससे आप कुछ नहीं से कुछ निकाल पाएं फिर भले ही आप डायरेक्टर हों, एक राइटर या फिर कैमरामैन। इंडस्ट्री में फेमस चुटकुला है कि ये नॉर्थ और दिल्ली के लोग चला रहे हैं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''ये चुटकुला वाईआरएफ में भी है क्योंकि अगर आप सभी डायरेक्टर्स को देखें तो कबीर खान, विजय कृष्ण आचार्य, मनीष शर्मा, हबीब फैजल, हम सभी यहीं से सीखे हैं। पूरे इनसाइडर और आउटसाइडर का मतलब की यशराज को पूरी तरह से आउटसाइडर्स चला रहे हैं। ये एक कम से कम क्रिएटिव जोक है।''