अली फजल की पहली सैलरी थी 8 हजार रु, कॉलेज फीस के लिए कॉल सेंटर में किया था काम

    अली फजल की पहली सैलरी थी 8 हजार रु

    अली फजल की पहली सैलरी थी 8 हजार रु, कॉलेज फीस के लिए कॉल सेंटर में किया था काम

    इन दिनों ट्विटर पर अपनी पहली सैलरी और पहली जॉब बताने का ट्रेंड चल रहा है। कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी पहली तनख्वा बताते हुए बताया कि कहां खर्च की थी। स्टार्स की इन जानकारी को जानना काफी मजेदार भी लग रहा है। हाल ही में अली फजल ने भी ट्विटर पर बताया कि उनकी पहली नौकरी कॉल सेंटर में थी और सैलरी 8000 हजार रुपये। 19 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज की फीस इक्ट्ठा करने के लिए ये नौकरी की थी।

    अली फजल के बाद निमरत कौर ने बताया कि उनकी नौकरी 17 साल की उम्र में 10 हजार रुपये थी। उन्होंने दिल्ली ऑटो एक्सपो में कार लॉन्च में म्यूजिकल स्किट किया था और इन पैसों से उन्होंने पहला बैंक अकाउंट खोला था।

    इससे पहले डायरेक्टर्स अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने भी पहली सैलरी शेयर की थी। अनुभव सिन्हा की पहली सैलरी 18 साल की उम्र में 80 रुपये थी। वहीं हंसल मेहता की पहली सैलरी 16 साल की उम्र में 450 रुपये थी।