लॉकडाउन की वजह से आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ढहाया जाएगा सेट, डायरेक्टर ने खुद दी इजाजत?

    लॉकडाउन की वजह से आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ढहाया जाएगा सेट?

    लॉकडाउन की वजह से आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ढहाया जाएगा सेट, डायरेक्टर ने खुद दी इजाजत?

    देशभर में लॉकडाउन लगने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी ठप हो गई है। ऐसे में तमाम फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पाई और कुछ बनकर तैयार हैं लेकिन रिलीज नहीं हो पा रही है। ऐसी ही एक फिल्म संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी भी है। जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल मे हैं। इस फिल्म को भी तगड़ा झटका लगा है।

    खबर आई है कि लॉकडाउन के चलते फिल्म के सेट का ढहाया जाएगा क्योंकि सेट बनाने में इतना खर्च नहीं लगेगा जितना इसको मेंटेंन करने में खर्चा आ रहा है। वेबसाइट मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''मार्च में भंसाली ने सेट की मेंटेनेन्स के लिए पेमेंट कर दी थी। जब शटडाउन भी हुआ था तब भी टीम इस बात से खुश कि चलो एक महीना ही शेड्यूल लेट होगा। लेकिन जिस तरह से मुंबई की स्थिति है, उससे लगता नहीं कि जल्द ही शूटिंग शुरू हो पाएगी। ये देखा गया है कि सेट दोबारा बनवाना ज्यादा सस्ता पड़ेगा बजाए इसके कि फिल्म सिटी को रोजाना रेंट पे किया जाएगा। इसलिए टीम इसे गिराने का फैसला लिया है।''

    दरअसल इस सेट में 1960 के कमाठीपुरा को दर्शाया गया था। गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, इसीलिए उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था। लेकिन 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था और वे उस लड़के संग शादी कर मुंबई भाग आई थीं। उन्हें कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद में कई कुख्यात अपराधी उनके ग्राहक बन गए थे।