JNU में हिंसा पर बोलीं आलिया- हमें ये नाटक करना बंद कर देना चाहिए कि सबकुछ ठीक है!

    JNU में हिंसा पर बोलीं आलिया

    JNU में हिंसा पर बोलीं आलिया- हमें ये नाटक करना बंद कर देना चाहिए कि सबकुछ ठीक है!

    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक आलिया भट्ट ने इस दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हिंसक हमले को लेकर एक कड़ा सन्देश दिया है। आलिया ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखने के लिए अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। आलिया ने अपनी इन्स्टा स्टोरी पर लिखा कि देश के नागरिकों को ऐसे हर विचारधारा को नकार देना चाहिए ‘जो दमनकारी हो और हिंसा का समर्थन करती हो।’ 

    आलिया ने लिखा, ‘जब स्टूडेंट्स, टीचर्स और सिविलियन लगातार शारीरिक हमले का शिकार होने लगें, तो हमें ये नाटक करना बंद कर देना चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें अपनी आँखों में सच्चाई खोजनी चाहिए और मानना चाहिए कि हम एक ऐसा घर बन गए हैं जो खुद से ही लड़ रहा है। हम, इस देश की जनता को, कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारी विचारधाराएं कितनी अलग हैं, हमें मुश्किल प्रॉब्लम्स का हल सबसे ह्यूमन तरीके से निकालना पड़ेगा। और हमें शांति से हर बात का हल निकालना होगा। और साथ ही हमें शांतिपूर्ण और सबको बराबरी देने वाले आदर्शों, जिन पर ये देश बना है, को भी फिर से स्थापित करना पड़ेगा।’

    आपको बता दें कि आलिया ने पहले भी CAA और NRC का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया था। आलिया ने तब अपने इन्स्टाग्राम पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का फोटो लगाया था और अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को कहा था, ‘स्टूडेंट्स से सीखिए।’