शुरू से ही रणबीर कपूर को पसंद करती थी आलिया भट्ट, इस पुराने वीडियो से हुआ खुलासा !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दोनों को सोनम कपूर की शादी में एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले देखा गया। जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों दोस्त से थोड़े ज्यादा हैं। हालांकि आलिया ने अपने और रणबीर के रिश्तों को सिर्फ अफवाह बताया। लेकिन आलिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख ये समझना मुश्किल नहीं होगा कि वो उन्हें बहुत पहले से पसंद करती हैं।
रणबीर कपूर के बारे में आलिया भट्ट की इन बातों से लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है !
यकीन न हो तो कॉफ़ी विद करण पर आई आलिया का ये रैपिड फायर राउंड देख लीजिये, जिसमें उन्होंने हर बार रणबीर का नाम लिया है।
ये 2013 का वीडियो है जिसमें करण आलिया को बॉलीवुड एक्टर्स के नाम लेकर ऑप्शन देते हैं कि वो किस से शादी करना चाहेंगी। इस तरह के सभी सवालों के जवाब में आलिया ने सिर्फ रणबीर का नाम ही लिया। आलिया ने तो पहले ही अपने मन की बात बता दी। अब बारी तो रणबीर की है।
इन 5 फ़िल्मों में आलिया भट्ट की दी ज़बरदस्त परफॉरमेंस !
वैसे रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नज़र आने वाले हैं। वैसे दोनों ऑफ स्क्रीन काफी अच्छे लगते हैं। अब इनकी ऑन स्कीन केमिस्ट्री देखने के लिए हम एक्साइटेड हैं। फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें