आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' OTT पर हो सकती है रिलीज़, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को ऑफर हुई मोटी रकम

    आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' OTT पर हो सकती है रिलीज़

    आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' OTT पर हो सकती है रिलीज़, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को ऑफर हुई मोटी रकम

    आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। पहली बार आलिया को एक अलग किरदार में देखने का इंतजार हो रहा है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टीज़र पिछले दिनों सामने आया था जिसे देखने के बाद फिल्म का इंतजार और बढ़ गया है। फिल्म 30 अप्रैल को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सभी काम बिगाड़े हुए हैं। ऐसे में ये फिल्म थिएटर की बजाय OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो सकती है। खबरों की माने तो हाल में संजय लीला भंसाली को इस फिल्म को ott पर रिलीज़ करने के बाद मोटी रकम ऑफर की है। इस रकम के बारे में जानकर फिल्ममेकर्स हैरान है।


    बताया जा रहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये फिल्म डिजिटल पर रिलीज़ की जा सकती है। इसके लिए मेकर्स को अच्छी रकम दी जा रही है। वैसे देश में कोरोना के मामले ऐसे ही रहे तो ये फिल्म शायद थिएटर तक पहुंचे ही न। ऐसे में OTT ही एक बड़ा आप्शन है।

    इस बारे में बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया  “कोरोना की दूसरी विस्फ़ोटक लहर से पैदा हुए हालात को देखते हुए भंसाली के पास अपनी फ़िल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचेगा । और इसलिए वह अब गंभीरता से आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी को सिनेमाघरों के बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज करने के बारें में सोच रहे हैं । क्योंकि उन्हें 30 जुलाई को गंगूबाई काठियावाड़ी का सिनेमाघरों में रिलीज होना संभव सा नहीं लग रहा है ।”


    बता दें, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। वहीं ये पहला मौका है जब संजय लीला भंसाली और आलिया एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। ये देश की पहली कोठेवाली महिला की कहानी है। इस फिल्म को जयंतीलाल गडा के साथ मिलकर खुद संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। सब ठीक रहा तो  फिल्म 30 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।