गंगूबाई काठियावाड़ी-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म OTT पर नहीं होगी रिलीज़, जानिए वजह

    गंगूबाई काठियावाड़ी-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म OTT पर नहीं होगी रिलीज़

    गंगूबाई काठियावाड़ी-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म OTT पर नहीं होगी रिलीज़, जानिए वजह

    आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'काठियावाड़ी गंगूबाई' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। पिछले दिनों रिलीज़ हुए टीज़र को देखने के बाद तो फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल में खबरें थीं कि कोरोना के हालातों को देखते हुए ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो सकती है। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट की माने तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज़ करने मन बना चुके हैं।

    इस फिल्म से जुड़े सूत्र ने स्पॉटबॉय को बताया-संजय लीला भंसाली फिल्म के एंड रिजल्ट से बेहद खुश है। उन्हें लगता है कि दृश्यों और भावनाओं के पैमाने और आकार के मामले में गंगूबाई काठियावाड़ी उनकी अब तक की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। इन्हें किसी भी कीमत पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाया जा सकता है।’ आगे जब सूत्र से पूछा गया कि अगर कोरोना काल आगे तक बढ़ता है? इसके जवाब में सूत्र ने कहा-‘संजय लीला भंसाली इसके लिए इंतजार करने को तैयार है, चाहे इसमें कितना भी समय लगे।’

    बता दें, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। वहीं ये पहला मौका है जब संजय लीला भंसाली और आलिया एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। ये देश की पहली कोठेवाली महिला की कहानी है। इस फिल्म को जयंतीलाल गडा के साथ मिलकर खुद संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिलीज़ को लेकर अभी अधिकारिक जानकारी नहीं।