गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट एक्टिंग के साथ-साथ गाएँगी एक गाना!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
आलिया भट्ट की नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र हाल ही में सामने आया और इसकी काफी तारीफ हो रही है। आलिया की एक्टिंग के तो वैसे भी सभी लोग फैन हैं ही, लेकिन उंक सिंगिंग को भी अच्छा-खासा पसंद किया जाता है। आलिया ने जब ‘इक कुड़ी’ और ‘समझावां’ गाया तो फैंस जैसे उनके दीवाने ही हो गए। लेकिन पिछले काफी समय से आलिया अपनी फिल्म या वैसे भी गाती हुई नहीं नज़र आई हैं। लेकिन अगर आप भी आलिया का गाना मिस कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया गाना गाने जा रही हैं। फिल्म के गानों में से एक को आलिया भट्ट अपनी आवाज़ देने जा रही हैं। बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि आलिया, एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी एक गाना गाने वाली हैं। मतलब जो लोग आलिया का गाना मिस कर रहे थे उन्हें अब एकसाथ आलिया से दो सिंगिंग गिफ्ट मिलने वाले हैं। इस बारे में एक पिंकविला सूत्र ने बताया, ‘आलिया एक बहुत अच्छी सिंगर हैं, जबकि मिस्टर भंसाली एक सेलिब्रेटेड कम्पोजर हैं, तो इस जोड़ी ने इस फिल्म के लिए एक बार कोलेबोरेट करने का फैसला किया। ये कंपोजीशन थोड़ी गंभीर होगी और इसलिए भंसाली और आलिया दोनों इसके लिए एक्साइटेड हैं’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें