शाहरुख़ खान की फिल्म DDLJ के दीवाने निकले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप, शोले की भी की तारीफ

    फिल्म DDLJ के दीवाने निकले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप

    शाहरुख़ खान की फिल्म DDLJ के दीवाने निकले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप, शोले की भी की तारीफ

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आज सुबह उनका गुजरात के शहर अहमदाबाद में शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उनका धन्यवाद किया। इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को समोंधित करते हुए भारतीय फिल्मों का ज़िक्र किया।

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने स्पीच में इंडिया सिनेमा की तारीफ की। उन्होंने शाहरुख खान-काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'शोले' की तारीफ की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हिंदी सिनेमा में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं। पूरे विश्व में बॉलीवुड फिल्मों को पसंद किया जाता है और यहां के भांगड़ा को लोग एन्जॉय करते हैं। फिल्मों के म्यूजिक को भी शानदार बताया।

    भारत आने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की भी तरफ की थी। दरअसल ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था। उस ट्वीट में उन्होंने समलैंगिक रिश्तें का ज़िक्र किया था। पीटर के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ट्रंप ने फिल्म को शानदार कहा था।

    बता दें, इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शाहरुख़ की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ का डायलॉग बोल भरतीय जनता को खुश कर दिया था। अब दो दिवसीय दौरे पर भारत आये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच में भारतीय संस्क्रति की तारीफ की है।