अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 48 साल से ज़्यादा का समय हो गया है लेकिन आज भी वो उतने ही उर्जावान और फुर्तीले हैं जितने वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुआ करते थे। अमिताभ ने अपने इस लम्बे करियर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की रूप रेखा ही बदल कर रख दी। एक ऐसा इन्सान जिसे कभी लोग कहा करते थे कि उसमें हीरों बनने जैसी कोई खासियत नहीं है वो बरसो से उसी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है। अमिताभ ने अपने इस फ़िल्मी करियर में कई पीढियां देखी हैं लेकिन आज भी वो उन युवा एक्टर्स से काफी जवान और एक्टिव हैं।

    उम्र का बढ़ जाना शरीर के साथ साथ दिमाग और काम करने की क्षमता को भी बुढा देता है। लेकिन सदी के महानायक अपने उसी अंदाज़ में जवान और सक्षम हैं। 75 की उम्र में भी वो आज की जनरेशन को टक्कर देते हैं और उनसे ज़्यादा काम करते हैं। 

    अमिताभ वो हैं जिन्होंने न केवल अपनी दमदार एक्टिंग से बल्कि अपने वास्तविक किरदार से तक हमें अपना फैन बनाया है। उनकी ये बेस्ट फिल्में आज भी दिलों में ताज़ा हैं –

    आनदं

    60 और 70 का दशक था जब फिल्म इंडस्ट्री के पास राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार पहले ही मौजूद था। इनकी फिल्में लगातार सुपरहिट हो रही थीं। ऐसे में दर्शकों का ध्यान किसी नए एक्टर पर जाना थोडा मुश्किल था। लेकिन राजेश खन्ना की ही फिल्म ‘आनंद’ में अपने किरदार से छाप छोड़ने वाले अमिताभ ने काका को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म इतनी इमोशनल थी कि आज भी आप आपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    शोले

    1975 में एक फिल्म आई शोले। इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म के किरदार हमेशा के लिए अमर हो गये। फिल्म में उनका एंग्री मैन वाला लुक और ऐसा किरदार जो मज़ाक भी करता है। इस किरदार ने दर्शकों को अमिताभ को जोड़ दिया। आखिर में अमिताभ के किरदार का मर जाना लोगों की आँखों में आंसू छोड़ जाता है।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    डॉन

    1978 में आई ये फिल्म इमरजेंसी के बाद रिलीज़ हुई थी। उस समय प्रेस समूह पर बैन लगा हुआ था। जिस वजह से इस फिल्म को प्रोमोट नहीं किया गया था। लेकिन इन सब के बावजूद इस फिल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई की। इस फिल्म में वो डबल रोल में नज़र आये। एक तरफ वो डॉन बने थे और दूसरी तरफ के साधारण इंसान। फिल्म इतनी धमाकेदार थी कि फिल्म के डायलॉग, गाने एक्टर्स सभी बहुत पॉपुलर हुए थे।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    मुकद्दर का सिकंदर

    ‘मुकद्दर का सिकंदर’ अमिताभ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी। एक इमोशनल कहानी जो उस दौर के दर्शकों को अपने आप से जोड़ रही थी। फिल्म में विनोद खन्ना, राखी और रेखा लीड किरदार में थे। इस फिल्म के बाद उनके आलोचक भी उनके फैन हो गये। फिल्म अमिताभ का अंदाज़ आज भी दिल को खुश कर देता है।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    त्रिशूल

    अमिताभ ने ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्म को चुन कर एक अलग कहानी को जन्म दिया। फिल्म में वो एक नाजायज थे। जिनके माता-पिता ने कभी शादी नहीं की। फिल्म में वहीदा रहमान इनकी माँ थी और संजीव कुमार पिता की भूमिका में। फिल्म में अपनी माँ का बदला लेने के लिए वो अपने ही पिता संजीव से बदला लेते हैं। इस फिल्म में उनकी आँखों में उनकी माँ के लिए दर्द साफ़ समझ आ रहा था।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    शहंशाह

    सदी के महानायक को इस फिल्म के बाद बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाने लगा था। इस फिल्म में एक मज़ाकिया किरदार और एक बदले की आग लिए एक दूसरा किरदार। इन दोनों किरदारों को अमिताभ ने बखूबी निभाया। इस फिल्म का डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं नाम है शहंशाह’ ये डायलॉग आज भी बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर है।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    अग्निपथ

    अगर आप से कभी अमिताभ बच्चन का कोई पॉपुलर डायलॉग बोलने को कहा जाये तो आपकी जबान पर सबसे पहले शायद एक डायलॉग आयेगा और वो है ‘विजय दीनानाथ चौहान...ये पॉपुलर डायलॉग फिल्म ‘अग्निपथ’ का है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मामले में तो फेल साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म को अमिताभ ने सिने प्रेमियों के दिलों में अमर कर दिया। फिल्म में वो एक जिम्मेदार बेटे, भाई और दोस्त की भूमिका में नज़र आये। पिता की मौत का बदला लेने के लिए कैसे वो अपनी सामान्य जिंदगी छोड़ एक गैंग्स्टर बन अपना बदला पूरा करते हैं। इस फिल्म में अमिताभ अपने डायलॉग्स के अलावा अपने अलग लुक और स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर हुए।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    मोहब्बतें

    अमिताभ के करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब इनके करियर का ग्राफ एक दम से नीचे गिरने लगा। इन्हें इनके हिसाब से फिल्में मिलना बंद हो गई। नए एक्टर्स और नई फिल्मों का बोल-बाला था। ऐसे में यशराज चोपड़ा ने इन्हें फिल्म ऑफर की ‘मोहब्बतें’। इस समय शाहरुख़ खान इंडस्ट्री के नए सुपरस्टार माने जाते थे। शाहरुख के साथ उनकी जनरेशन की फिल्म कर अपनी एक अलग पहचान बना लेना वो बच्चन साहब की खासियत बन चुकी थी। इस फिल्म ने उनके गिरे हुए ग्राफ को एक बार फिर उपर उठा दिया। 

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    बागबान

    इस उम्र में आकर भी अमिताभ फिल्म के हीरो हुआ करते थे। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘बागबान’ ने उस दौर में सभी के दिल को छुआ। ये वो दौर था जब रोमांटिक फिल्में चलन में थी। फिल्मों में लोग आइटम नंबर देखना ज़्यादा पसंद कर रहे थे। लेकिन इन सब के बावजूद ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    ब्लैक

    अब ये अमिताभ का दौर शुरु हो चुका था। अब फिर से डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते थे। उनके हिसाब से स्क्रिप्ट लिखी जाने लगी। लेकिन एक ये फिल्म थी ‘ब्लैक’ इस फिल्म को देख कर आप ये तय नहीं कर पाएंगे कि अगर अमिताभ इस फिल्म को नहीं करते तो कौन इस टीचर का किरदार निभा सकता था। शायद अमिताभ जैसा कोई नहीं। इस फिल्म ने बहुत से अवार्ड अपने नाम किये थे।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    पा

    एक और चेलेंजिंग फिल्म आई ‘पा’। इस फिल्म में अमिताभ सब की कल्पना से परे 70 साल की उम्र में उन्होंने एक 10 साल के बच्चे की भूमिका निभाई। इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें घंटों मेकअप कराना पड़ता था। इस उम्र में उन्होंने एक बच्चे की भूमिका गजब की निभाई।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !

    पिंक

    साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ की चारों तरफ खूब चर्चा हुई। फिल्म के किरदारों को उस समय राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी ने खाने पर भी बुलाया था। फिल्म में अमिताभ के किरदार को खूब पसंद किया गया।

    अमिताभ बच्चन की इन 12 फिल्मों के बिना बॉलीवुड अधुरा होता !