अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, अस्पताल के बाहर जुट रही फैंस की भीड़

    अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, अस्पताल के बाहर जुट रही फैंस की भीड़

    अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, अस्पताल के बाहर जुट रही फैंस की भीड़

    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा ऐश्वर्या और अराध्या को भी कोरोना हो गया है। जबकि जया बच्चन की कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक को नानावती अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी सदस्य घर पर ही हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के चारो बंगले सील कर दिए गए हैं और वहां सैनिटाइजेशन का भी काम किया जा रहा है।

    16 लोगों का हुआ है टेस्ट
    बीएमसी के एडिशनल कमिशनर सुरेश ककानी ने बताया, ''परिवार के अलावा गार्डस, मैड्स को मिलाकर 16 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। बाकियों की रिपोर्ट कल जाएगी। एश्वर्या और अराध्या में कोई लक्ष्ण नही हैं। बीएमसी उनसे लिखित में जानना चाहेगी कि वो घर पर ही इलाज करवाना चाहते हैं या उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया जाए।''

    बीएमसी के वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर विश्वास मोटे ने बताया, ''बच्चन परिवार के चारों बंगले जलसा, जनक, प्रतीक्षा और वास्ता को सील करके कटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। हम स्टाफ मेंबर्स का पता लगा रहे हैं जो उनके संपर्क में आए और अभी तक 30 लोगों की पहचान हुई है जो हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स हैं।''

    अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील, अस्पताल के बाहर जुट रही फैंस की भीड़

    अस्पताल के बाहर जुट रही भीड़
    खबरें आने लगी हैं कि अमिताभ जिस अस्पताल में हैं, उसके आगे फैंस की भीड़ जुटने लगी है। लेकिन अब भीड़ हटाने का काम भी किया जा रहा है। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने कहा, ''अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ न लगे इसलिए हमने पुलिस बल की ज्यादा तैनाती कर दी है। अस्पताल में और भी कोरोना मरीज हैं, उन्हें भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारे अधिकारी अस्पताल के बाहर हैं और लोगों को अस्पताल के बाहर जमा नहीं होने दिया जा रहा है।''