ये फिल्में बताती हैं कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बेमिसाल है !

    ये फिल्में बताती हैं कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी बेमिसाल है !

    अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘102 नॉट आउट’ रिलीज़ हो गई है। 27 साल बाद दो बड़े कलाकारों को स्क्रीन पर साथ देखना मज़ेदार है। फिल्म में पहली बार ऋषि और अमिताभ बाप-बेटे के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले दोनों कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं, लेकिन किसी में भाई बने हैं तो किसी में दोस्त। ये पहला मौका है जब दोनों दो अलग किरदार में हैं।

    इस फिल्म में पहली बार पिता-बेटे की भूमिका निभाएंगे अमिताभ और ऋषि कपूर !

    अमिताभ और ऋषि ने 70-80 के दशक की कई फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि लोग हीरो-हीरोइन से ज़्यादा इनकी जुगलबंदी को एन्जॉय करते थे। तो ये हैं वो कमाल की फिल्में जिसमें तो जवाब एक्टर्स की बेमिसाल एक्टिंग देखने को मिली।

    आप जानते हैं अमिताभ बच्चन ने इन 15 फिल्मों में निभाया है डबल रोल !

    अमर अकबर एंथोनी

     -

    1977 में आई ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ऐसे भाइयों के रूप में थे जो बचपन में बिछड़ गए और फिर जब बढे हुए तो मुलाकात हुई। इस फिल्म का टाइटल सॉंग जिसमें ये स्क्रीन वाले तीनों भाई ‘अमर अकबर एंथोनी’ बने नज़र आये थे वो सुपरहिट था। फिल्म में अमिताभ और ऋषि की जोड़ी और दोनों के बीच का कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन था। और सिर्फ यही एक फिल्म है जिसमें वो भाई बने हैं।

    जानिए अमिताभ बच्चन के बंगले का सीक्रेट!

    कभी कभी

     -

    एक मल्टी स्टारर फिल्म जो साल 1976 में आई थी। फिल्म में दो पीढ़ियों को दिखाया गया था। जहां एक तरफ अमिताभ के कॉलेज के दिनों पर फोकस किया गया फिर उनके बच्चों की लव लाइफ पर। इस फिल्म में भी अमिताभ और ऋषि कपूर का एक अलग रिश्ता देखने को मिला। न वो भाई थे और न हो दोस्त। लेकिन उसके बाद भी दोनों को एक ही फ्रेम में देखना सुखद था। फिल्म और खास कर इसका म्यूजिक सुपरहिट हुआ।

    ऋषि कपूर-नीतू सिंह : एक सदाबहार कहानी इश्क़ की ! 

    नसीब

     -

    एक बार फिर हमें इस फिल्म में तीन की तिकड़ी देखने को मिली। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के अलावा इसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी लीड रोल में थे। फिल्म में अमिताभ और ऋषि के बीच एक गाना है ‘चल मेरे भाई’ ये गाना और गाने में दोनों की बेमिसाल केमिस्ट्री सुपरहिट रही।

    कूली

     -

    ये फिल्म साल 1983 की सबसे बेहतरीन फिल्म थी। फिल्म में अमिताभ और ऋषि सगे भाई तो नहीं लेकिन भाई थे। इस फिल्म में भी दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी। खास कर ‘लम्बू जी और टिंगू जी’ वाला गाना लोगों की जबान पर चढ़ा रहा।



    अजूबा 

     -

    ये फिल्म भी इनकी पिछली फिल्म की तरह बेमिसाल थी। फिल्म में हीरो-हीरोइन से ज़्यादा लोगों को अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी ज़्यादा पसंद आई। ये एक अलग तरह की फिल्म थी, लेकिन मज़ेदार थी।

    102 नॉट आउट

     -

    अब 27 साल बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन एक नया रिश्ता लेकर लौटे हैं। फिल्म में अमिताभ एक 102 के पिता के रोल में हैं और ऋषि कपूर उनके बुजुर्ग बेटे के किरदार में। फिल्म का मकसद यही बताना है कि जबतक लाइफ हैं उसे अच्छे से जिया जाये। साथ ही पिता बेटे के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है। जो आपकी आंखे भिगो देगा।