अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन पूरे, शेयर किया भावुक कर देने वाला पल

    अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन पूरे

    अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन पूरे, शेयर किया भावुक कर देने वाला पल

    बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव बने रहते हैं। वो अक्सर फैंस को अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट, तबियत से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं। अब उन्होंने के खास तस्वीर के साथ एक खास दिन सेलिब्रेट किया है। दरअसल। आज ट्विटर अकाउंट पर एक्टर के 45 मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो गये हैं। इस मौके पर उन्होंने के खूबसूरत तस्वीर के साथ उसके पीछे का वो पल याद किया है।


    ब्लैक एंड वाइट इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ साथ उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर करीब 37 साल पुरानी है। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया जब वो कुली फिल्म के दौरान हुई घटना के बाद घर लौटे थे। वो लिखते हैं -धन्यवाद जैसमिन लेकिन ये तस्वीर काफी कुछ कह रही है। ये वो तस्वीर है जब कुली के एक्सीडेंट के बाद में अस्पताल से घर वापस लौटा था।ये पहले मौका था जब मैने अपने बाबू जी को टूटते हुए देखा था। ध्यान दीजिए इसमें छोटा अभिषेक भी नजर आ रहा है।'

    आज से 37 पहले फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गये थे। उनके लिए प्रार्थनाओं का लंबा दौर चला था। हॉस्पिटल के बाहर फैंस की भीड़ जमी रहती थी। कई दिनों बाद जब वो ठीक हो कर घर लौटे थे उनके पेरेंट्स भावुक हो गये थे। ये तस्वीर उसी पल की है।


    बता दें, इन दिनों अपनी फिल्म ‘चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इसके अलावा हाल में उनके पास आंखे 2 का भी ऑफर आया है। सब थी रहा तो जल्द अमिताभ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म में नज़र आ सकते हैं।