फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को पूरे हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने लिखा ये खूबसूरत नोट

    फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को पूरे हुए 50 साल

    फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को पूरे हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने लिखा ये खूबसूरत नोट

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री पर राज करते हुए आज 50 साल हो गए हैं। बिग बी को न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिलता है और उनकी एक्टिंग का लोहा कर कोई मानता है। उन्होंने हर तरह के लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं। अगर आप बेहतरीन एक्टर की बात करें या भले ही सबसे बेहतरीन क्विज शो के होस्ट की बात करें तो उसमें अमिताभ बच्चन के नाम से कोई इनकार नहीं करेगा।

    बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने पर उनको हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इसके अलावा जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने बिग बी के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साथ ही एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, ''सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में... हम सभी महानता के गवाह हैं! प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है, सीखना और सराहना करने के लिए भी काफी कुछ है। सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का कहना है कि हम बच्चन के जमाने में हैं! फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने पर पा को बधाई। अब हमें अगले 50 का इंतजार है!"

    अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी। ये फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी और इसकी कहानी गोवा मुक्ति आंदोलन पर आधारित थी, हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। बिग बी ने इस फिल्म के लिए अपनी 1600 रुपये की नौकरी छोड़ी थी और उन्हें इस फिल्म के लिए 5 हजार रुपये मिले थे, लेकिन जब डायरेक्टर को पता चला तो उन्होंने उनके पति हरिवंश राय बच्चन से पहले इजाजत मांगी थी। जिसके बाद ही बिग बी को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था।