अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किये 52 साल, स्पेशल पोस्ट शेयर कर जताई ख़ुशी

    अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किये 52 साल

    अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किये 52 साल, स्पेशल पोस्ट शेयर कर जताई ख़ुशी

    हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने आज इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। साल 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शहंशाह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अमिताभ ने अपने 52 साल के लंबे करियर में कई यादगार फ़िल्में, किरदार और डायलॉग दिए। राजेश खन्ना के साथ ‘आनंद’ के बाबू मोशाय हो या शोले के जय, ये किरदार अमर हो गये। इसके अलावा उनके नाम जंजीर, नसीब, मुकद्दर का सिकंदर, याराना, दोस्ताना, शान, कालिया, सिलसिला, नमक हलाल, हम, अग्निपथ, मोहब्बतें, कभी ख़ुशी कभी गम, पीकू, पा जैसी शानदार फ़िल्में हैं।

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे होने पर अमिताभ ने एक खास तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में एक्टर की सभी फिल्मों के किरदार की एक झलक नज़र आ रही है। एक्टर ने ये शेयर करते हुए अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी अपने फैंस का शुक्रिया किया है। देखिये-

    बता दें, अमिताभ 52 के एक्टिंग करियर में लगातार चले जा रहे हैं। बहुत कम ऐसा हुआ है जब उन्होंने ब्रेक लिया हो। फिल्मों के साथ वो टीवी पर भी एक्टिव रहे। कई शोज़ उन्होंने होस्ट किये। अब वहीं आने वाले दिनों में कई शानदार फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। उनके पास इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ है। ये फिल्म रिलीज़ हो तैयार है। इसके अलावा ‘झुंड’, अजय देवगन के साथ ‘मेडे’, दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ जैसी फ़िल्में हैं। आगे कई सालों तक अमिताभ हमें यूं ही स्क्रीन पर देखने को मिलते रहे।