अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज़ डेट आई सामने
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
जब से थिएटर मालिकों को हॉल में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की इजाज़त मिली है। तभी से मेकर्स एक के बाद एक अपनी रुकी हुई फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' भी शामिल हो गई है। इमरान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म 'चेहरे' 30 अप्रैल को सिनेमाहॉल में दस्तक देने जा रही है।
इमरान फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखते हैं -'चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता। देखिये-
#Chehre se bada koi naqaab nahi hota!
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) February 23, 2021
Uncover the real #Chehre, the much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April 2021.#FaceTheGame@SrBachchan@anandpandit63#RumyJafry@annukapoor_@krystledsouza@SiddhanthKapoor#RaghubirYadav#DhritimanChatterjee#SaraswatiFilmspic.twitter.com/1dpWPfAl8X
पिछले दिनों खबरें थीं कि रिया चक्रवर्ती से जुड़े विवाद के कारण मेकर्स इस फिल्म को डिजिटल पर रिलीज़ कर सकते हैं। लेकिन अब इमरान ने साफ कर दिया है कि फिल्म थिएटर पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ और इमरान एक साथ नजर आने वाले हैं।
बता दें, फिल्म चेहरे की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो गई थी। फिल्म अप्रैल में रिलीज़ भी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बिगड़ गया। अब फिल्म थिएटर पर रिलीज़ होगी ये बात कन्फर्म हो गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में होंगे। वहीं इमरान हाश्मी निभाएंगे के बड़े बिजनेसमैन का किरदार। फिल्म को लेकर इनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें