अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' ओटीटी पर होगी रिलीज़, ये है वजह

    अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' ओटीटी पर होगी रिलीज़

    अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' ओटीटी पर होगी रिलीज़, ये है वजह

    कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई फिल्मों के सेट को ढहाया गया। फिल्म की शूटिंग टल गई और जो फ़िल्में थिएटर पर रिलीज़ होने वाली थी उन्हें डिजिटल का सहारा लेना पड़ा। अब इस लिस्ट में अभिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी और रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'चेहरे' भी शामिल हो रही है।

    खबरों की माने तो फिल्म 'चेहरे' के मेकर्स लंबे समय से फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। अब बात पक्की मानी जा रही है। बताया जा रहा है किसी ओटीटी प्लेटफार्म ने इस फिल्म को खरीद लिया है जिसकी अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी। इस फिल्म में अभिताभ बच्चन और इमरान जैसे स्टार्स हैं ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को लेकर काफी मोल भाव किया। आखिरकार बात पक्की मानी जा रही है।

    अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म 'चेहरे' ओटीटी पर होगी रिलीज़, ये है वजह

    वैसे खबरें ऐसी भी हैं कि मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी पर इसलिए भी बेचना चाह रहे थे क्योंकि फिल्म में रिया चक्रवर्ती अहम रोल में हैं। और मेकर्स ओ लग रहा था कि अगर ये फिल्म थिएटर पर रिलीज़ हुई तो सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड और ड्रग्स केस में रिया का नाम आने के बाद थिएटर पर फिल्म को शायद अच्छा रिस्पोंस न मिले। ऐसे में फिल्म को ओटीटी को बेचा जान सही फैसला माना जा रहा है। 

    बता दें, फिल्म चेहरे की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो गई थी। फिल्म अप्रैल में रिलीज़ भी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बिगड़ गया। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होगी ये बात कन्फर्म मानी जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में होंगे। वहीं इमरान हाश्मी निभाएंगे के बड़े बिजनेसमैन का किरदार। फिल्म को लेकर इनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।