अमिताभ बच्चन ने ढूंढ निकाला 'मास्क' का हिंदी नाम, आप पढ़ भी नहीं पाएंगे

    अमिताभ बच्चन ने ढूंढ निकाला 'मास्क' का हिंदी नाम

    अमिताभ बच्चन ने ढूंढ निकाला 'मास्क' का हिंदी नाम, आप पढ़ भी नहीं पाएंगे

    कोविड- 19 के साथ जंग में मास्क का बहुत बड़ा योगदान है। लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले अपने बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है। चेहरे को ढकने वाला ये मास्क कोविड-19 के बैक्टेरिया को शरीर में घुसने से रोक लेता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मास्क का हिंदी शब्द क्या है?

    अब मास्क का हिंदी मतलब अमिताभ बच्चन ने ढूंढ निकाला है। उन्होंने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का मास्क पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने मास्क का हिंदी मतलब बताया हुआ है। अमिताभ बच्चन लिखते हैं 'मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहोत परिश्रम के बाद, मास्क का अनुवाद मिल गया।' मास्क का हिंदी मतलब है 'नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका'। 

    मास्क के इस हिंदी अनुवाद को देख फैंस काफी हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट किया 'अरे सर इतना भयंकर नाम कैसे याद होगा।' वहीं अगले यूजर ने कहा 'क्या ये केबीसी का अगला सवाल है।'अगले ने कहा कि वो इसे पढ़ भी नहीं पा रहा है।


     बता दें, अमिताभ बच्चन ने इसी महीने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' से डिजिटल डेब्यू किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके साथ हैं। वहीं डायरेक्शन का काम पीकू, विक्की डोनर जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके शूजित सिरकार ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हो रही है। वहीं आने वाले वक़्त में अमिताभ बच्चन केबीसी के अगले सीजन को होस्ट करते नज़र आयेंगे। इसका टीज़र पहले ही सामने आ चुका है।