लॉकडाउन: अमिताभ की 'झुंड' और अभिषेक बच्चन की 'लूडो' अमेज़न प्राइम पर होगी रिलीज

    लॉकडाउन: अमिताभ की 'झुंड' और अभिषेक बच्चन की 'लूडो' अमेज़न प्राइम पर होगी रिलीज

    लॉकडाउन: अमिताभ की 'झुंड' और अभिषेक बच्चन की 'लूडो' अमेज़न प्राइम पर होगी रिलीज

    लॉकडाउन के चलते फिल्में का थियेटर पर रिलीज होना फिल्हाल मुमकिन नहीं है और मेकर्स फिल्में रिलीज करने के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म ही ऑप्शन बचता है। इसलिए लूडो और झुंड नाम की फिल्मों को भी डिजिटली रिलीज किया जाएगा।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों फिल्मों को अमेजन प्राइम ने खरीद लिया है और जल्द ही ये फिल्म इसपर दिखाई जाएंगी। 'लूडो' को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी लीड रोल मे हैं। वहीं 'झुंड' की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया, ''हां अमेजन ने दोनों फिल्मों के राइट्स ले लिए हैं और ये दोनों सीधे स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्म टीसीरीज के प्रोडक्शन्स हैं और लॉकडाउन के बढ़े हुए समय को देखते हुए मेकर्स ने ये महसूस किया कि लूडो और झुंड को थियेटर पर रिलीज करने के इंतजार के बदले स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज किया जाए।''