पीएम बनने के सवाल पर अमिताभ बच्चन की निकल पड़ी हंसी, दिया ये मजेदार जवाब

    पीएम बनने के सवाल पर अमिताभ बच्चन की निकल पड़ी हंसी, दिया ये मजेदार जवाब

    पीएम बनने के सवाल पर अमिताभ बच्चन की निकल पड़ी हंसी, दिया ये मजेदार जवाब

    महानायक अमिताभ बच्चन भी आजकल लॉकडाउन की वजह से घर मे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं। वो भी समय समय पर लॉकडाउन फॉलो करने के लिए लोगो से अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया अमिताभ अपने फैंस को अकसर जवाब भी देते हैं जिससे उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।


    हाल ही में बिग बी से अपने ब्लॉग के 12 साल होने की जानकारी दी और फैंस को शुक्रिया कहा। इस दौरान उनके एक फैन ने पूछा, ''सर, आप कभी देश का पीएम बना चाहते थे?'' अमिताभ ने भी बिना देरी किए इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ''अरे यार सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो'' साथ में हंसने का इमोजी भी बनाया।

    पीएम बनने के सवाल पर अमिताभ बच्चन की निकल पड़ी हंसी, दिया ये मजेदार जवाब

    वैसे अमिताभ बच्चन भी एक बार राजनीति में उतर चुके हैं। उन्होंने साल 1984 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। लोगों ने उन पर भरोसा करके उन्हें संसद तक पहुंचाया लेकिन तीन साल बाद इस्तीफा दे दिया था।

    वहीं बिग बी के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', नागराज मंजुले की 'झुंड' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे।