अमिताभ बच्चन ने पोलैंड से ऑर्डर किए 50 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर, बीएमसी को दिए 10 वेंटिलेटर!

    अमिताभ बच्चन ने पोलैंड से ऑर्डर किए 50 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर

    अमिताभ बच्चन ने पोलैंड से ऑर्डर किए 50 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर, बीएमसी को दिए 10 वेंटिलेटर!

    जहां भारत कोरोना की दूसरी लहर से होने वाले वाले भयानक असर से लगातार लड़ रहा है, वहीं बॉलीवुड से कई सेलेब्रिटी इस मुश्किल समय में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हिन्दी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग, 50 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर के ऑर्डर को पूरा करवाने के लिए में पोलैंड की सरकार, वहाँ के रोक्लॉं शहर के शहर के मेयर, वॉरसॉ में भारत के राजदूत और एलओटी पोलिश एयरलाइंस का शुक्रिया अदा किया। अमिताभ ने खुलासा किया कि एमरजेंसी में व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर भेजने के लिए रोक्लॉं के भारतीय दूतावास को आगे आना पड़ा। हालांकि, उन्होने खुलासा किया कि वो इसे भारत के उन इंस्टीट्यूट्स को दान देना चाहेंगे जिन्हें इसकी एमरजेंसी ज़रूरत है।

    बच्चन ने बताया कि रोक्लॉं के भारतीय राजदूत ने उन्हें एक पोलिश कंपनी की डिटेल्स पता लगाने में मदद की जो ऑक्सिजन कन्संट्रेटर बनाती है। उन्होने बताया, “मैंने तुरंत 50 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर्स के लेई ऑर्डर दे दिया, जिन्हें मैंने ब्लॉक कर लिया, क्योंकि इनकी सप्लाई इस समय कम चल रही है और ये बहुत तेज़ी से बन के बहुत तेज़ी से बिक जा रहे हैं”। बच्चन ने 20 वेंटिलेटर भी ऑर्डर किए थे, जिसमें से अभी तक आ चुके 10 को मुंबई के कुछ म्युनिसिपल हॉस्पिटल्स में दे दिया गया है, बाकी 10 के मई के अंत तक आ जाने की उम्मीद है”।