राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर बनाई फिल्म, अमिताभ बच्चन को पसंद आया ट्रेलर

    राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर बनाई फिल्म, अमिताभ बच्चन को पसंद आया ट्रेलर

    राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर बनाई फिल्म, अमिताभ बच्चन को पसंद आया ट्रेलर

    राम गोपाल वर्मा ने कोरोनावायरस पर नई फिल्म बनाकर सबको चौंका दिया है। इसका करीब 4 मिनट लंबा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान ही हुई है। बिग बी को ये ट्रेलर काफी पसंद आया है। अमिताभ और राम गोपाल ने साथ मिलकर सरकार, सरकार राज, सरकार 3, रण, निशब्द और डिपार्टमेंट नाम की फिल्मों में काम किया है।

    फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो कोरोनावायरस नाम की इस फिल्म को अगस्थया मंजू ने राम गोपाल की स्टाइल में ही डायरेक्ट किया है। इसमें ऐसे थ्रिलर दिखाए गए हैं कि आप भी कई जगह पर सहम जाएंगे। ट्रेलर के हिसाब से दिखाया गया है कि एक सामान्या खांसी कैसे पूरे परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

    फिल्म तेलुगू में है और श्रीकांत अयंगर ने लीड रोल निभाया है, जो कि फिल्म मैं फैमिली के हेड का किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म की अब सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि अभी फिल्म के रिलीज होने की डेट सामने नहीं आई है और ये कहां रिलीज होगी ये भी साफ नहीं है।