अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'गुडबाय' के लिए की थी नीना गुप्ता के नाम की सिफारिश
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जल्द विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'गुडबाय' में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नज़र आयेंगी। अब ताजा खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए नीना गुप्ता के नाम का सुझाव दिया था।
स्पॉटबॉय के मुताबिक इस फिल्म के लिए एक्टर को एक फ्रेश को-स्टार की जरूरत थी। अमिताभ को इस फिल्म के लिए नीना गुप्ता एकदम सही लगीं। वहीं अमिताभ फिल्म 'बधाई हो' में नीना गुप्ता के काम से काफी प्रभावित थे। अब ये दिग्गज एक्टर एक साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आयेंगे। ये दोनों की पहली फिल्म होने वाली है जिसका इंतजार अभी से शुरू हो गया है।
Can't keep calm because @Neenagupta001 has joined team #Goodbye portraying the role of @SrBachchan's wife in the film.@ektarkapoor#ShobhaKapoor@RuchikaaKapoor@Shibasishsarkar#VikasBahl@iamRashmika@balajimotionpic@RelianceEnt#TheGoodCompany#BalajiMotionPicturespic.twitter.com/2jqbUOZplx
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) April 6, 2021
View this post on Instagram
बता दें, विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन भी बेहद एक्साइटेड और खुश हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने लुक टेस्ट दिया था जिसके बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग में बात की थी। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और टीवी एक्टर शिविन नारंग नज़र आयेंगे। ये चंडीगढ़ बेस्ड फिल्म होगी जिसकी शूटिंग का अधिकांश हिस्सा चंडीगढ़ में ही शूट किया जायेगा। फिल्म को एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी और रिलाइंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। जल्द शूटिंग शुरू की जाएगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें
Pagglait रिव्यू
कुछ दिनों पहले सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘पगलैट’ का ट्रेलर सामने आया था। ये ट्रेलर देखने के बाद मुझे... और देखें
Mumbai Saga रिव्यू
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी फिल्म ‘मुंबई सागा’ आज रिलीज़ हो गई है। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस ... और देखें