अमिताभ बच्चन को हर्षदीप कौर का भजन सुनकर आई मां की याद, बाताया इलाहाबाद से दिल्ली आने का किस्सा!

    अमिताभ बच्चन को हर्षदीप कौर का भजन सुनकर आई मां की याद

    अमिताभ बच्चन को हर्षदीप कौर का भजन सुनकर आई मां की याद, बाताया इलाहाबाद से दिल्ली आने का किस्सा!

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ न कुछ खूबसूरत पोस्ट करते रहते है। कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी के दौर में अमिताभ की सोशल पोस्ट्स लोगों को काफी राहत देने वाली हैं। कोविड-19 को लेकर जागरूकता भरी कई पोस्ट करने के बाद अमिताभ आज हर्षदीप कौर की आवाज़ में एक बेहद खूबसूरत सबद सुनकर यादों के गलियारे में पहुँच गए। इन यादों से निकाल के अमिताभ ने अपने फैन्स के साथ एक छोटा सा किस्सा भी साझा किया और अपनी मां स्वर्गीय तेजी बच्चन को भी याद किया।

    दरअसल, हर्षदीप ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में मशहूर सबद (पंजाबी भजन) ‘ताती वाओ न लगई’ गाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस सबद का मतलब है ‘जो उस ईश्वर की शरण में है, उसके पंखों को गर्म हवाएं नहीं छू सकतीं।’ वीडियो शेयर करते हर्षदीप ने लिखा, ‘मैं जब भी डरी होती थी, मेरी मां मेरे लिए ये गाती थीं... इस चिंता भरे समय में सारी दुनिया के लोगों को समर्पित।’

    अमिताभ ने ये ट्वीट रीपोस्ट किया और इस सबद से जुड़ी अपनी याद बताते हुए लिखा, ‘शुक्रिया हर्षदीप जी.. मेरी मां की यादें लौट आईं, जिन्होंने मेरे शुरूआती सालों में मेरे लिए ये गाया है.. और जब हम इलाहाबाद से दिल्ली शिफ्ट हुए, तो उन्होंने मेरे भाई और मेरे साथ खुद इलाहाबाद से दिल्ली तक ड्राइव किया, सिर्फ़ ‘ताती वाओ न लगई’ जपते हुए..’