शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

    शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

     शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

    हमारे बॉलीवुड स्टार्स की शादियां हमेशा बेहद खास और ग्रैंड होती हैं. इन शादियों पर देश भर की नज़रे टिकी रहती है। सभी शादी में आने वाले मेहमान, रिश्तेदारों और खासकर दूल्हा-दुल्हन को देखना चाहते हैं. मीडिया के कैमरे की निगाहें भी इन्हीं पर रहती हैं. शादी का कोई एक फंक्शन नहीं बल्कि 4 और 5 दिन के फंक्शन होते हैं. इसमें शादी के बाद होने वाला रिसेप्शन भी शामिल हैं. इन फंक्शन में डिज़ाइनर कपड़ों में सेलेब्स भी पहुंचते हैं. ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि शादी या रिसेप्शन में पहुंचे ये सेलेब्स दूल्हा और दुल्हन को तोहफे में क्या देते हैं?

    शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

    ये हमेशा से बड़ा सवाल रहा है कि जब किसी सेलेब्रिटी की शादी या पार्टी अटेंड करने दूसरा कोई बड़ा सेलेब्रिटी जाता है तो तोहफे के रूप में क्या देता है। इस कीमती तोहफे का स्वरुप कैसा होता है। लेकिन लगता है अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही और सटीक उत्तर दे दिया है।

    शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

    कुछ समय पहले एक टीवी शो के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जब यही तोहफे वाला सवाल अमिताभ बच्चन से पूछा तो उन्हें इसका जवाब देना पड़ा था। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में तोहफे के रूप में लिहाफे में शगुन के 101 रूपये दिए जाते हैं। यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन सच में करोड़ों कमा रहे ये सेलेब्स सिर्फ शादी के लिहाफे में 101 रूपये लेकर जाते हैं। इसके पीछे लंबी कहानी है।

    शादी के लिफाफे में सिर्फ इतने पैसे देते हैं हमारे ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

    अमिताभ बच्चन ने बताया कि तोहफे के रूप में क्या रकम दी जानी चाहिए, इसे लेकर हमेशा से दुविधा रही है। ऐसे में जूनियर आर्टिस्ट, कैमरामैन अपने निर्माताओं की पार्टी में जाने से संकोच करते थे। इन परिस्थितियों को देखते हुए लिहाफे में शगुन के 101 रूपये रखने की सीमा तय हुई। इससे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच में समानता भी आई और लोग पार्टीस में जाने से पहले किसी बात का संकोच भी नहीं करते। तो मतलब 101 रूपये शगुन के रूप में दिए जाते हैं.