अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल में लगाईं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर !

    अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक

    अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल में लगाईं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर !

    अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर एक बार फिर हमला हो गया है। और इस बार उनके ट्विटर अकाउंट के साथ जो हुआ, वो कभी नहीं हुआ था। 10 जून की शाम को उनके अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदली गई और उसकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई। 

    इसके साथ ही कहा गया, ‘ये पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज है ! हम आइसलैंड रिपब्लिक में तुर्की फुटबॉलर्स के साथ हुए बर्ताव की निंदा करते हैं। हम नरमी से बात करते हैं लेकिन हमारी लाठी बहुत लम्बी है और हम यहां हुए साइबर अटैक की जानकारी दे रहे हैं।’ 

    मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि BKC में साइबर पुलिस स्टेशन और महाराष्ट्र साइबर क्राइम यूनिट को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

    मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डी सी पी मंजुनाथ सिंगे ने बताया, ‘हमने अपनी साइबर यूनिट और महाराष्ट्र साइबर को अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर हुए अटैक के बारे में इन्फॉर्म कर दिया है। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। आगे अपडेट का इंतज़ार है।’