कोरोनावायरस पर बिग बी ने कविता सुनाकर दी बड़ी सलाह, तो प्रियंका बोलीं- सारी बात नमस्ते की है

    कोरोनावायरस पर बिग बी ने कविता सुनाकर दी बड़ी सलाह

    कोरोनावायरस पर बिग बी ने कविता सुनाकर दी बड़ी सलाह, तो प्रियंका बोलीं- सारी बात नमस्ते की है

    दुनियाभर में कोरोनावायरस का जमकर कहर छाया है। भारत में भी लोग इससे प्रभावित हैं। बॉलीवुड की तरफ से भी सेफ रहने की सलाह आ रही है। सलमान खान, कार्तिक आर्यन से लेकर परिणीति चोपड़ा तक सभी कोरोनावायरस से सावधान रहने की सलाह दे चुके हैं। अब प्रियंका चोपड़ा और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोनावायरस पर अपनी बात कही हैं।

    अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता

    बिग बी ने कोरोनावयरस पर एक मजेदार अवधी कविता खुद सुनाकर ट्वीट की है। कविता में उन्होंने कहा हैं, ''बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।''

    प्रियंका चोपड़ा ने कहा- सारी बात नमस्ते की है

    भारत में तो अब हर कोई हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते की सलाह दे रहा है। प्रियंका भी होली के मौके पर एक शख्स ने हाथ मिलाने से बचते दिखाई दी थीं। अब उन्होंने एक फोटोज की क्लिप शेयर की हैं, जिसमें वो जहां भी गई हैं, वहां नमस्ते करके खड़ी हुई हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''सारी बात नमस्ते की है। दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों को ग्रीट करने का एक पुराना लेकिन नया तरीका। प्लीज सभी सुरक्षित रहिए।"

    कोरोनावायरस की वजह से बॉलीवुड में कई इंटरनेशनल शूट कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली और केरल में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद कर दिए हैं। इसकी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी बदल दी गई है।