अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ऋषि कपूर के साथ का वीडियो, गाया 'वक़्त ने किया ये हसीन सितम'

    अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ऋषि कपूर के साथ का वीडियो

    अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ऋषि कपूर के साथ का वीडियो, गाया 'वक़्त ने किया ये हसीन सितम'

    ऋषि कपूर हम सब को अलविदा कह चुके हैं। बीमारी से जंग में बेशक वो हार गए लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वो हमेशा रहेंगे। ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। अमिताभ ने जिस तरह से उनके निधन की जानकारी दी उससे साफ़ था था कि वो खुद कितना दुखी हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका कोई दोस्त, को-एक्टर, परिवार का एक सदस्य इस दुनिया में अब नहीं रहा।

    अमिताभ ऋषि जी के जाने से इतना आहत है कि उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म ‘102 नोट आउट’ के कुछ सीन के साथ गुरुदत्त के गाने ‘वक़्त ने किया हसीन सितम’ गाया। इस गाने को देखते वक़्त ऋषि कपूर की तस्वीरें सामने तैरने लगती है।

    इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट के जरिये ऋषि कपूर से पहली मुलाकात का किस्सा बताया था। उन्होंने बताया था कि ऋषि कपूर की चाल अपने दादा जी पृथ्वीराज कपूर की तरह थी। वो शानदार एक्टर थे। अमिताभ बच्चन के मुताबिक ऋषि जी जैसे गाने की लिप्सिंग कोई और नहीं कर सकता।

    अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने कई फ़िल्में साथ की हैं। इन फिल्मों में अधिकतर हिट साबित हुई। आखिरी बार इस जोड़ी ने 27 साल बाद 2018 में आई उमेश शुक्ला की इस फिल्म ‘102 नोट आउट’ में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेशक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन बाप बेटे के किरदार मेंनज़र आई इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया।