अमिताभ ने 'अमर अकबर एंथोनी' के सेट से श्वेता और अभिषेक के बचपन का फोटो!

    अमिताभ ने शेयर किया श्वेता और अभिषेक के बचपन का फोटो!

    अमिताभ ने 'अमर अकबर एंथोनी' के सेट से श्वेता और अभिषेक के बचपन का फोटो!

    ‘अमर अकबर एंथोनी’ हमेशा बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक रहेगी। अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर ये फिल्म अज ही के दिन यानी 27 मई को, 1977 में रिलीज़ हुई थी। ‘अमर अकबर एंथोनी’ के गाने उस समय आग की तरह फैले थे और आज भी इस फिल्म की एक कल्ट वैल्यू है। अपनी इस फिल्म के 43 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर, फिल्म के सेट से एक खूबसूरत फोटो शेयर की और एक नोट लिखा। बच्चन साहब के इस फोटो में, उनकी बेटी श्वेता 2-3 साल की हैं और उन्हें किस कर रही हैं। इस फोटो में बच्चन साहब की गोद में अभिषेक लेटे हुए हैं।

    इस सुपर-क्यूट फोटो के साथ अमिताभ ने ‘अमर अकबर एंथोनी’ को याद किया और अपने नोट में लिखा कि ये फोटो ‘अमर अकबर एंथोनी’ के आइकॉनिक गाने ‘माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस’ के शूट के समय का है। अमिताभ ने बताया कि इस फिल्म को साइन करते वक़्त उनके मैन में क्या चल रहा था। उन्होंने लिखा, ‘जब मां जी मुझे फिल्म का आईडिया नैरेट करने आए, और मुझे टाइटल बताया, तो मुझे लगा कि वो हिल गए हैं। 70s में जब फिल्मों के टाइटल बहन बेटी और बहू के इर्द-गिर्द रखे जाते थे, तब ये टाइटल बहुत अलग था। लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि उस समय इस फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था।’

    अपनी पोस्ट में अमिताभ ने आगे बताया कि इन्फ्लेशन के लिए एडजस्ट करने पर आज के हिसाब से ‘अमर अकबर एंथोनी’ की कमाई ‘बाहुबली 2’ की कमाई से ज्यादा निकलती है। उन्होंने ये भी बताया कि अकेले मुंबई में ही ‘अमर अकबर एंथोनी’ ने 25 सिनेमा हॉल्स में 25 हफ़्तों तक बिजनेस किया था।