अमिताभ बच्चन हर होली पर घर में गाते थे रंग बरसे, ऐसे फिल्म सिलसिला में हुआ इस्तेमाल

    अमिताभ बच्चन हर होली पर घर में गाते थे रंग बरसे

    अमिताभ बच्चन हर होली पर घर में गाते थे रंग बरसे, ऐसे फिल्म सिलसिला में हुआ इस्तेमाल

    अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में होली के गानों में नजर आ चुके हैं। इसमें से सबसे पॉपुलर गाना रंग बरसे तो उन्होंने खुद गाया था। ये गाना आज भी होली के समय बजता है। अमिताभ ने खुद इस गाने की कहानी बताई है।

    स्पॉटबॉय से बातचीत में बिग बी ने बताया, ''वो मेरे पिता की विरासत है। मैंने ये गाना उन्हीं से सीखा। मैं रंग बरसे और मेरे अंगने को हमारे घर की होली गेट-टुगेदर में गाया करता था। वहीं यश जी और प्रकाश जी ने ये गानें सुने, और इन्हें सिलसिला और लावारिस में इस्तेमाल किया और मुझसे गाने को कहा।''

    कुछ सालों बाद अमिताभ ने फिल्म बागबान में भी होली खेले रघुवीरा गाना गाया। कंपोजर आदेश श्रीवास्तव ने इस गाने को सुना जिसे बिग बी और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन होली के मौके पर गाते थे।

    स्वर्गीय आदेश श्रीवास्तव ने इस गाने के बारे में बताया था, ''मैं अमित जी और उनके पिता को ये पारंपरिक गाना गाते सुना था। तो जब बागबान में होली का गाना बनाने को कहा गया, मैंने तुरंत सुझाव दिया कि होली खेले रघुवीरा का नया वर्जन बनाया जा सकता है और मैंने अमित जी से गाने की गुजारिश भी की।''