अमिताभ बच्चन ने मरने की दुआ करने वाले ट्रोल को लिखा खुला ख़त, बोले- तुम अपनी ही आंच में जलोगे!

    अमिताभ बच्चन का ट्रोल को खुला ख़त

    अमिताभ बच्चन ने मरने की दुआ करने वाले ट्रोल को लिखा खुला ख़त, बोले- तुम अपनी ही आंच में जलोगे!

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 2 हफ़्ते से मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोविड-19 से रिकवर कर रहे हैं। जहाँ देशभर से लोग अमिताभ के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं हाल ही में एक सोशल मीडिया ट्रोल की पोस्ट अमिताभ के मरने की दुआ करती दिखी। और अब अमिताभ ने उस सज्जन के नाम एक ‘खुला ख़त’ लिखा है, जिसने कहा था ‘मैं दुआ करता हूं कि आप कोविड से मरें।’ अमिताभ ने अपने नोट में लिखा कि उनका निधन ट्रोल्स के लिए भी एक बड़ा नुकसान होगा क्योंकि फिर उन्हें वो अटेंशन नहीं मिलेगी जो अभी वो एक सेलेब्रिटी को ट्रोल कर के कमाते हैं।

    इस ‘मिस्टर अनजान’ के नाम ख़त लिखते हुए बिग बी ने लिखा, ‘तुम अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते, क्योंकि तुम्हें नहीं पता कि तुम्हें किसने पैदा किया। केवल 2 बातें हो सकती हैं, या तो मैं मर जाऊंगा या तो मैं जी जाऊंगा। अगर मैं मर गया तो तुम्हें एक सेलेब्रिटी के नाम को निशाना बनाकर निंदा करने को नहीं मिलेगा। दुःख की बात है, कि तुम इसलिए नोटिस किए गए, क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन पर एक तंज किया.. जो अब इस दुनिया में नहीं है!’ अमिताभ ने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए लिखा कि उनका सर्वाइवल ऐसे ट्रोल के लिए, उनके 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स से गालियों की बौछार लेकर आएगा। अमिताभ ने कहा कि व्वो ऐसा करने वाले अपने फैन्स को सिर्फ़ एक बात बोलेंगे- ‘ठोक दो साले को’!

    अपना ये खुला ख़त ख़त्म करते हुए बच्चन साहब ने लिखा-' तुम अपनी आंच में खुद ही जल जाओगे!'