38 साल बनेगा फिल्म 'नमक हलाल' का रीमेक, कबीर सिंह के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने कन्फर्म की खबर

    38 साल बनेगा फिल्म 'नमक हलाल' का रीमेक

    38 साल बनेगा फिल्म 'नमक हलाल' का रीमेक, कबीर सिंह के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने कन्फर्म की खबर

    साल 1982 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल, परवीन बाबी और शशि कपूर स्टारर फिल्म 'नमक हलाल' आज भी ऑडियंस की फेवरेट क्लासिक फिल्मों में से एक है। फिल्म के गाने को या कहानी 38 साल पहले खूब हिट हुए। अब इस फिल्म को दोबारा बनाये जाने की तैयारी शुरू हो गई है। शाहिद कपूर की कबीर सिंह प्रोड्यूस करने वाले मुराद खेतानी ने इस फिल्म के ओरिजिनल राइट्स खरीद लिए हैं। स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है जो अगले साल की शुरुआत में पूरा हो जायेगा। इस फिल्म को बनाने का सबसे बड़ा चैलेंज हैं स्टार कास्ट। फ़िलहाल कास्टिंग पर काम शुरू नहीं हुआ है।


    फिल्म के रीमेक के बारे में प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने पिंकविला से बात की। उन्होंने फिल्म बनाये जाने की खबर को सच बताय। मुराद ने कहा- ‘इस फिल्म को हर उम्र और जनरेशन के लोग पसंद करते हैं। हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि हमने अभी तक इसके लिए किसी भी एक्टर या डायरेक्टर को अप्रोच नहीं किया है। यह काम तब होगा जब स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी।‘

    38 साल बनेगा फिल्म 'नमक हलाल' का रीमेक, कबीर सिंह के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने कन्फर्म की खबर

    बता दें, 1982 में आई फिल्म नमक हलाल में अर्जुन सिंह के किरदार यानी अमिताभ बच्चन को खूब पसंद किया गया था। स्मिता पाटिल के साथ उनकी जोड़ी भी खूम जमी थी। इसी फिल्म में वो हिट गाना था ‘आज रपट जाए तो’। वहीं ‘आई कैन वाक इंग्लिश, आई कैन टॉक इंग्लिश’ इस फिल्म का सबसे यादगार गाना है। फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था और म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी का था। उम्मीद है इस फिल्म का नया वर्जन वैसा ही कमाल कर पाए जैसा इस फिल्म ने 38 साल पहले किया था।