अनन्या पांडे का खुलासा 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की वजह से हैं सिंगल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
यंग बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे ने अपने सिंगल रहने के लिए अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को ज़िम्मेदार ठहराया है। पुनीत और अनन्या कोमल नाहटा के चैट शो पर पहुंचे थे जहां जहाँ ये खुलासा करते हुए अनन्या ने कहा कि वो पुनीत के प्रोटेक्टिव बिहेवियर की वाजः से अभि तक किसी रिलेशनशिप में नहीं जा पाई हैं। ज़ी कैफे पर इस चैट शो के प्रोमो में शिकायत करती हुई अनन्या कह रही हैं, ‘मेरा सिंगल होना पुनीत मल्होत्रा की वजह से है। क्योंकि वो किसी को मुझपर चांस ही नहीं मारने देते।’
इस क्लिप में अनन्या पुनीत पर एक पिक-अप लाइन भी ट्राई करती नज़र आ रही हैं। पुनीत से फ़्लर्ट करती हुई अनन्या कहती हैं, ‘क्या आप लव एट फर्स्ट साईट में यकीन करते हैं या मैं दोबारा पलटकर आऊं?’
इससे पहले अनन्या खुलकर ये कहती रही हैं कि उन्हें अपने ‘पति पत्नी और वो’ को-स्टार कार्तिक आर्यन पर क्रश है। डिनर से लेकर पार्टीज़ तक इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हालांकि हिन्दुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू में अनन्या ने कहा था, कि उन्हें लिंक-अप की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अनन्या ने कहा, ‘हम इस बात पर साथ बैठकर हंसते हैं। मेरे डैड एक एक्टर हैं, तो मुझे पता है कि ये सब बातें इंडस्ट्री के साथ ही आती हैं।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें