एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या के बारे में आपको ये बातें नहीं पता होंगी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक और स्टार किड कि एंट्री होने वाली है, जी हाँ एक्टर चंकी पांडे कि बेटी अनन्या जल्द ही फिल्मों में दिख सकती हैं. अनन्या का बॉलीवुड में डेब्यू कराने का जिम्मा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने लिया है. सलमान जल्दी अपने इस करीबी दोस्त कि बेटी को बॉलीवुड में लांच कर सकते हैं. वैसे सलमान इनसे पहले बॉलीवुड के कई सितारों को लांच कर चुके हैं जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ शामिल हैं। अब इस लिस्ट में अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि सलमान ने इस बारे में अनन्या को जिम जाने और फिटनेस का ख्याल रखने का सुझाव भी दिया है। इससे तो ये लग रहा है की अनन्या भी जल्दी बड़े परदे पर दिख सकती हैं।
चलिए आपको बताते हैं कौन हैं अनन्या पांडे -
- 1/29
अनन्या का जन्म 30 अक्टूबर 2001 को हुआ था !
यह अभी सिर्फ 16 साल की हैं !
- 2/29
ये बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं !
- 3/29
अनन्या की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम रीसा है !
- 4/29
मम्मी के साथ अनन्या और उनकी बहन !
- 5/29
अहान और अलाना पांडे उनके कजिन हैं!
- 6/29
अनन्या की कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के साथ दोस्ती है!
- 7/29
ये खूबसूरत और स्ट्रोंग हैं !
- 8/29
शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया उनकी बेस्ट फ्रेंड्स हैं!
- 9/29
अनन्या ने लन्दन के धीरुभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है!
- 10/29
उन्होंने पिछले साल अपना स्कूल ख़त्म किया है!
- 11/29
अनन्या कैलिफ़ोर्निया की यूनिवर्सिटी में अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं!
- 12/29
फ़िलहाल वे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' में काम कर रही हैं!
- 13/29
अनन्या के साथ-साथ दूसरे स्टार किड्स को बॉलीवुड में एंट्री करते देखना मजेदार होगा!
- 14/29
शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान अनन्या की क्लासमेट रह चुकी हैं!
- 15/29
ये दोनों लगभग हर समय साथ रहती हैं!
- 16/29
संजय कपूर की बेटी शनाया भी इनकी तीसरी साथी हैं!
- 17/29
एक पार्टी में शनाया और अनन्या !
- 18/29
अनन्या के पापा चंकी और एक्टर संजय कपूर भी अपनी बेटियों की तरह अच्छे दोस्त हैं! !
- 19/29
बेस्ट फ्रेंड्स!
- 20/29
खूबसूरत तस्वीर !
- 21/29
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' में अनन्या एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती नज़र आयेंगी!
- 22/29
करण जौहर अनन्या को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं!
- 23/29
उनके साथ इस फिल्म में डिज्नी चैनल की फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी हैं!
- 24/29
अनन्या को बड़े परदे पर देखने का सभी को इंतज़ार है!
- 25/29
अनन्या श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर की भी दोस्त हैं!
- 26/29
बहन भाई!
- 27/29
क्यूट अनन्या
- 28/29
मलाइका अरोरा के साथ अनन्या पांडे !
- 29/29
पापा-मम्मी और छोटी बहन के साथ अनन्या !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें