'अंग्रेज़ी मीडियम' में करीना कपूर और डिंपल कपाड़िया के रोल के बारे में डायरेक्टर ने बताईं ये बड़ी डिटेल्स!

    'अंग्रेज़ी मीडियम' में करीना और डिंपल के कैरेक्टर की डिटेल्स

    'अंग्रेज़ी मीडियम' में करीना कपूर और डिंपल कपाड़िया के रोल के बारे में डायरेक्टर ने बताईं ये बड़ी डिटेल्स!

    ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ इस साल की उन फिल्मों में से है जिनका इंतज़ार बहुत बेसब्री से किया जा रहा है और इसकी कई वजहें हैं। फिल्म के लीड एक्टर इरफ़ान खान की गंभीर बीमारी के बाद ये उनकी पहली फिल्म है। अपने ट्रीटमेंट की वजह से इरफ़ान फिल्म का प्रोमोशन भी नहीं कर पा रहे, ये भी एक वजह है कि लोगों ने इस खूबसूरत लग रही फिल्म को प्रोमोट करना अपना मिशन बना लिया है। फिल्म में पहली बार इरफ़ान खान और करीना कपूर एक साथ नज़र आएंगे। एक बड़ी वजह ये है कि ‘अंग्रेज़ी मीडियम’, अपनी अनोखी कहानी के साथ कामयाब रही फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। फिल्म में काफी समय बाद डिंपल कपाड़िया भी नज़र आएंगी। जहाँ इरफ़ान की वजह से फिल्म काफी चर्चा में हैं, वहीँ करीना और डिंपल पर अभी लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान नहीं गया है। लेकिन ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ के डायरेक्टर होमी अदजानिया की मानें तो करीना और डिम्पल का किरदार भी बहुत स्पेशल है।

    'अंग्रेज़ी मीडियम' में करीना कपूर और डिंपल कपाड़िया के रोल के बारे में डायरेक्टर ने बताईं ये बड़ी डिटेल्स!

    इन दोनों के बारे में बात करते हुए होमी ने मुंबई मिरर से कहा, ‘डिंपल ऑर्गनिक हैं और बहुत फन हैं; वो जैसा है वैसा ही कहती हैं। करीना के साथ काम करना भी सपने जैसा है। वो बिना मेकअप कैमरा फेस करने में बहुत कॉन्फिडेंट हैं क्योंकि वो एक अंडरकवर कॉप का किरदार निभा रही हैं जो हमेशा परेशानी भरी सिचुएशन में रहती है। करीना की एंट्री के बाद फिल्म का नैरेटिव टर्न मारता है।’ होमी ने ये भी खुलासा किया कि डिंपल और करीना का रोल मां-बेटी का है और उनका रिलेशन इरफ़ान और राधिका जैसा है, जहाँ बेटी को लगता है कि उसके पिता को उम्र के अंतर की वजह से उसकी बात नहीं समझ आ रही। होमी ने कहा, ‘डिंपल और करीना का रिलेशन इस बात का रिफ्लेक्शन है कि उनके साथ क्या हो सकता है। वो अब इतने अलग हो गए हैं कि जैसे ही मिलते हैं, एक खराब रस्ते पर चल पड़ते हैं, ये भी भूलकर कि वो लड़ किस बात पर रहे हैं।’ ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ 13 मार्च को सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ होगी।